India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के हापुड़ में इन दिनों लोग डर के साए में जी रहे हैं। इस खौफ की वजह कोई गुंडा- बदमाश नहीं बल्की गांव का एक जहरीले सांप बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि शाम होते ही नागिन अपने बिल से बाहर आ जाती है। जिसके बाद वो गांव के लोगों की मौत के घाट उतार रही है। पिछले कुछ ही दिनों में नाग्नि ने 5 लोगों को डसा, जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत अब भी गंभीर है।
सदरपुर गांव के लोगों की मानें तो इलाके में सांप का ‘बदला’ देखने को मिल रहा है। हाल ही में एक घर में बेटे और बेटी के साथ सो रही मां को सांप ने डस लिया, जिससे तीनों की मौत हो गई। अभी वे इन तीनों मौतों को भूले भी नहीं थे कि अगले दिन सांप ने उसी गांव के एक और युवक और एक महिला को डस लिया। उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, दोनों की जान बच गई।
हापुड़ के सदरपुर गांव के लोगों की सांप के खौफ से नींद उड़ गई है। फिलहाल, सांप को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीमें लगाई गई हैं। इस बीच दावा किया जा रहा है कि वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को अपना शिकार बनाने वाले सांप को पकड़ लिया है। टीम उसे अपने साथ ले गई है। अब विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि यह सांप किस प्रजाति का है, कितना जहरीला है और कितना पुराना है। वन विभाग ने सांप की पुष्टि नहीं की है लेकिन ग्रामीण इसे सांप बता रहे हैं।
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…