India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर PAC लाइन गेट के पास यूपी की राजधानी लखनऊ से आ रही कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस ने बाइक सवार मुख्य आरक्षी को रौंद दिया। पीछे से लगी ठोकर से बाइक सवार बस में बाइक के साथ फंस गया और चालक ने उसे 40 मीटर तक घसीटा,आपको बता दें कि जिससे मौके पर ही PAC के मुख्य आरक्षी की मौत हो गई। मौके पर गई पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
बस 40 मीटर आगे तक बढ़ गई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को सुबह कैसरबाग डिपो की बस लखनऊ से बलरामपुर की ओर जा रही थी। लखनऊ मार्ग पर PACगेट पर पहुंची थी, तभी नौकरी के लिए बाइक से जा रहे गोरख प्रसाद (50) बस की चपेट में आ गये। गोरखपुर जिले के पिपराइच क्षेत्र के रहने वाले थे। रोडवेज बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी और बाइक के साथ गिरा मुख्य आरक्षी बस में ही फंस गया और घसीटते हुए चला गया। बस चालक ने जब ब्रेक लगाई, तब तक बस 40 मीटर आगे तक बढ़ गई। बस चालक मौके से तुंरत भाग गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आपको बता दें कि हादसे की सूचना पर नगर कोतवाली की पुलिस पहुंची और बस को पीछे कराकर शव को बाहर निकलवाया। हादसे की जानकारी मृतक के घर वालो को और PAC कमांडेंट कार्यालय को दी। नगर कोतवाल मनोज पाठक ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और बस को पुलिस थाने ले आई है। अन्य विधिक कार्रवाई हो रही है।