India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: यूपी के हाथरस के लाला का नगला में 3 अक्टूबर की सुबह 1 मकान अचानक भरभराकर गिर गया। आपको बता दें कि हादसे में पति-पत्नी और बेटी घायल हो गए। लोगों ने मुश्किल से मलबे में दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला।
पत्नी मैना और बेटी सोनम दब गए
आपको बता दें कि शहजाद अपनी पत्नी मैना और बेटी सोनम के साथ रहता है। 3 अक्टूबर की सुबह परिवार के तीनों सदस्य घर में पहले तल पर थे। इस बीच एकदम मकान की छत गिरगई। घर गिरते ही मलबे में पति शहजाद, पत्नी मैना और बेटी सोनम दब गए।
हॉस्पिटल में एडमिट कराया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कमकान गिरने की आवाज सुनक मौके पर गांव वाले एकत्रित हो गए। लगभग 25 मिनट में तीनों सदस्यों को मलबे से बाहर निकाला। घायल अवस्था में तीनों को जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया है।