UP News: धर्मांतरण और लव जेहाद को रोकने का आभियान चलाएगा आरएसएस

India News (इंडिया न्यूज), Nikita Sareen, UP News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) धर्मांतरण और लव जेहाद को रोकने के लिए अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है। सरस्वती शिशु मंदिर निरालानगर में चल रही संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ अवध प्रांत के नगर कार्यवाह और सह नगर कार्यवाह, विभाग प्रचारकों की बैठक में रविवार को धर्मांतरण को लेकर सवाल उठे l संघ के कार्यकर्ताओं ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से सीधा सवाल किया कि कई बार धर्मांतरण को लेकर कई तरह की समस्याएं उठने लगती हैं? इनका समाधान कैसे किया जा सकता है। भागवत ने कहा कि इसके लिए हिंदू समाज को जागरुक करने की जरूरत है। खासतौर पर युवा विद्यार्थियों को हर धर्म के बारे में जानकारी होनी चाहिए। जागरुकता से ही धर्मांतरण को रोका जा सकता है।

लव जेहाद से हो रहा धर्मांतरण

सूत्रों का कहना है कि बैठक में संघ प्रमुख ने सवाल किया कि उत्तर प्रदेश में किस तरह से धर्मांतरण हो रहा है? कार्यकर्ताओं ने बताया कि अब युवाओं के बीच लव जेहाद के जरिए धर्मांतरण कराने के मामले बढ़े हैं। पहले जहां तलवार के जरिए धर्मांतरण होता था, अब हिंदु समाज के भोले-भाले लोगों को फुसला कर धर्मांतरण किया जा रहा है। संघ प्रमुख भागवत ने बताया कि इसके लिए हिंदू समाज के बीच चर्चा होनी चाहिए। सभी धर्मों के गहन अध्ययन पर जोर देना चाहिए। कई बार ऐसा भी होता है कि हम अपने लोगों के पास जा नहीं पाते हैं और दूसरे लोग वहां तक पहुंचकर अपने धर्म का प्रचार करने लगते हैं।

हिंदू जागरण मंच ने घुसपैठ का भी मुद्दा उठाया

उन्होंने कहा कि संघ के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है, वह खुद हिंदुओं के बीच धर्मांतरण के बारे में बताएं, उन्हें जागरुक करें। खुद मोर्चा लेने से पहले सबको जागरूक करना जरूरी है। संघर्ष की बजाए संवाद का रास्ता चुनें ताकि संघ को लेकर अनावश्यक विवाद की स्थिति न पैदा हो। संघ प्रमुख के साथ हुई बैठक में धर्मांतरण का मुद्दा 19 सितंबर को संघ के साथ हुई समन्वय बैठक में हुए मंथन के बाद उठाया गया है। 19 को सह सरकार्यवाह अरुण कुमार के साथ हुई बैठक में विश्व हिंदू परिषद ने धर्मांतरण और लव जेहाद का मुद्दा उठाया था। इसके अलावा हिंदू जागरण मंच ने घुसपैठ का भी मुद्दा उठाया था। समन्वय बैठक की रिपोर्ट भी संघ प्रमुख को भेजी गई थी।

युवा बिजनेस मैन को जोड़ेंगे संघ से

संघ की बैठक में युवा बिजनेस मैन को जोड़ने के लिए अलग से शाखा शुरू करने पर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि अब सुबह युवा बिजनेसमैन और प्रौढ़ बिजनेस मैन के लिए अलग-अलग शाखाएं शुरू होंग़ी। जो सुबह आ सकते हैं, उन्हें सुबह बुलाया जाएगा। अगर वह सुबह नहीं आ सकते हैं तो साप्तहिक मिलन कार्यक्रमों में भी उन्हें बुलाया जा सकता है। इसके अलावा विद्यार्थियों के बीच संघ का काम बढ़ाने के लिए स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालयों में संपर्क अभियान बढ़ाया जाएगा। संघ के प्रवासी कार्यकर्ताओं की भी जिम्मेदारी बढ़ायी जाएगी।

रोजगार दिलाने में करेंगे मदद

संघ पहली बार रोजगार बढ़ाने की योजना पर भी काम कर रहा है। इसमें संघ के संपर्क के व्यवसायियों और उद्योगपतियों के बीच रोजगार सृजन को लेकर चर्चा की जाएगी। इसमें अलग-अलग तरह के रोजगार दिए जा सकते हैं। छोटे-छोटे कुटीर उद्योग शुरू करने में भी संघ गाइड कर सकता है।

यह भी पढ़ें:- 

Itvnetwork Team

Recent Posts

पहली ही मुलाकात में नार्वे की राजकुमारी के बेटे ने 20 साल की लड़की से किया रेप, फिर जो हुआ…सुनकर कानों पर नहीं होगा भरोसा

Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…

2 minutes ago

हॉकी के बाद बिहार को इस बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की मिली मेजबानी, खेल मंत्री मांडविया ने दी जानकारी

India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…

14 minutes ago

‘अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में …’, अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान; CM योगी के लिए कही ये बात

India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…

37 minutes ago

MP में बढ़ी ठिठुरन, भोपाल में 10.2 डिग्री तक लुढ़का पारा, शहरों में छाया घना कोहरा

India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…

1 hour ago