India News UP (इंडिया न्यूज़),Kasganj News: UP के कासंगज में 1 बालिका पर खौलता तेल गिर गया। इससे गंभीर रूप से झुलस गई। जब घरवालों को पता चला तो वह परेशान हो गए। बेटी को आनन फानन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां हालत नाजुक देखते हुए एटा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। यहां उसका इलाज हो रहा है।
तेल की कढ़ाई गिर गई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना पटियाली थाना क्षेत्र के गांव नगला झंडी की है। गांव निवासी अवधेश कुमार ने कहा कि उनके 3 बच्चे हैं। सबसे छोटी बेटी भावना कक्षा 4 की छात्रा है। बच्चों की पढ़ाई के लिए ही हमने दरियाबगंज कस्बा में घर बना लिया है। 19 सितंबर को भावना स्कूल से आने के बाद समोसे लेने बाजार । वहां पता नहीं कैसे खौलते हुए तेल की कढ़ाई गिर गई। सारा तेल भावना के ऊपर आ गया।
सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ
तेल गिरने की वजह से वह बुरी तरह से झुलस गई। जानकारी मिलते ही हम सभी लोग पहुंचे। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटियाली लाए। यहां से हालत गंभीर देखते हुए जिला हॉस्पिटल कासगंज भेज दिया। यहां भी इलाज के बाद जब सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद सोमवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां उसका इलाज हो रहा है।
जहरीला सुल्तान संग शारीरिक संबंध बनाने पर महिला की हो जाती थी मौत, एक दिन में खाता था 35 किलो खाना