उत्तर प्रदेश

UP News: स्कूल प्रबंधक ने केबिन में बुलाकर सातवीं क्लास की  छात्रा के साथ की छेड़खानी, जानिए पूरा मामला

India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: गाजीपुर के एक इलाके में प्राइवेट स्कूल की सातवीं क्लास की एक लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। आपको बता दे की दिलदारनगर इलाके का है। स्कूल का प्रबंधक कई दिनों से लड़की को परेशान कर रहा था। मंगलवार को प्रबंदक ने लड़की को अपने केबिन में बुलाया और उसके साथ गन्दी हरकत दी और उसका मोबाइल नोबर भी मांगा। मांगा लड़की जब अपने घर पहुंची तो उसने अपने परिजनों को प्रबंधक की इस हरकत के बारे में बताया परिजनों ने बिना देरी किये पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई और तत्काल प्रभाव से इस पर कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने प्रबंधक को हिरासत में  लेकर उसे जेल बेज दिया है।

कई दिनों से झेड़खानी कर रहा था प्रबंधक

पुलिस को ये रिपोर्ट छात्रा के दादा की तरफ से दी दी गई। तहरीर के मुताबिक स्कूल प्रबंधक शाकिब खान कई दिनों से छात्रा छेड़खानी कर रहा था। उसने छात्रा की माँ का मोबाइल नो। ले रखा था मंगलवार को जब प्रबंधक ने  छात्रा को अपने केबिन में बुलाया उससे नो। मांगने के बहाने से छेड़खानी और बतमीज़ी करने लगा  छात्रा ने घर पहुंचते ही परिजनों को जानकारी दी परिजनों ने बिना देरी के दिलदारनगर थाने में तहरीर दी। पोक्सो एक्ट रविकांत पाण्डे ने बताया की प्रबंधक अपने पद का दुरुपयोग कर रहा था और वह छात्रा को कई तरह के प्रलोभन भी दे रहा था सिखयात के बाद से ही प्रबंधक को हिरासत में लेलिया गया है।

Yogi Adityanath: CM योगी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, बोले- सियासी फायदे के लिए देश को बांट रहे..

आरोपी की अर्जी ख़रीज

इस मामले में कोर्ट न्र सख्त कदम उठाते हुए आरोपी अर्जी ख़राज़ कर दी गई। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वही घटना से संबंध में पीड़ित छात्राका एक विडिओ भी सामने आया है। इसमें वह मास्क पहन कर स्कूल के प्रबंधक की करतूत बता रही है। छात्रा के अनुसार प्रबंधक ने सोमवार को दोपहर में मम्मी के फ़ोन पर मैसेज किया था बाद में फ़ोन पर कहा की अपना पर्सनल नो। देदो कल तुम केबिन में मुझसे मिलना तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो में तुम्हारे साथ हूं पुरे स्कूल में तुम्हारा कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता है। छात्रा ने बताया की जब वो केबिन में गई तो प्रबंदक ने उससे बतमीज़ी की और उससे बहलाने फुसलाने लगा।

CM Yogi: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! CM योगी का ये फैसला सुन झूम उठेंगे

Ritesh Mishra

रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

1 hour ago

‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम

Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…

2 hours ago