India News (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुध्दनगर में 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो होने जा रहा है। इसके साथ ही साथ 22 से 24 सितंबर तक बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में मोटो GP का आयोजन हो रहा हैं। जिसके कारण गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूल 21 सितंबर के दोपहर से लेकर 22 सितंबर तक बंद रहेंगे। जिसका ऑफिशियल नोटिस भी प्रशासन की ओर से जारी किया जा चुका है।
इस जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि ये फैसला उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 और शहर में होने वाले मोटो जीपी इवेंट में उमड़ने वाली भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए लिया गया है। नोटिस के अनुसार छुट्टी का फैसला कानून, सुरक्षा व्यवस्था व विद्यार्थियों को कोई असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए गया। इस संबंध में आफिशियल नोटिस को विद्यालय द्वारा जारी किया गया। ऐसा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 व शहर में होने वाले मोटो जीपी इवेंट के मद्दे नजर ये फैसला लिया गया है।
जिला विद्यालय अधिकारी के नोटिस में कहा गया है, ”जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार, 21 सितंबर 2023 को दोपहर 2:00 बजे के बाद बढ़ी भीड़ की संभावना को देखते हुए और कानून, सुरक्षा और यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए” और इसका कारण नहीं बनना चाहिए. छात्रों और अभिभावकों को असुविधा। इसलिए 22 सितंबर को सभी स्कूल जिलों के किंडरगार्टन से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। कृपया सुनिश्चित करें कि उपरोक्त आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाए।”
ये भी पढ़ें –
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…