India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार कुछ ना कुछ हिन्दू धर्म से जुड़ी चीजें मिल रही है। अब गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील क्षेत्र में भी शिवलंग मिलने से हिंदू युवा वाहिनी पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ उठी है। बता दें कि, यहां पर कब्रिस्तान के पास शिवलिंग निकली है। ऐसे में मोदीनगर तहसील क्षेत्र के गांव आबिदपुर मानकी में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने बड़ी मांग की है।

हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने शिवलिंग के लिए अलग रास्ता दिलाने की मांग की है। पदाधिकारियों का दावा है कि 150 वर्ष प्राचीन यह शिवलिंग कब्रिस्तान की बाउंड्री में पीर के निकट है। पदाधिकारियों ने रविवार को शिवलिंग पर सफाई कर जलाभिषेक भी किया। वहां मंत्रोच्चारण भी किया।

भरे कचरे से पक कर गलने लगा है लिवर, कर लें उपाय झमाझम पचने लगेगा खाना, कभी नही होगी कोई परेशानी!

मांग को लेकर मोदीनगर थाने में दी शिकायत

उन्होंने अपनी मांग को लेकर मोदीनगर थाने में शिकायत दी है। गांव आबिदपुर मानकी गांव में एक कब्रिस्तान है। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों को सूचना मिली थी कि कब्रिस्तान में बाउंड्री के निकट शिवलिंग है। देखरेख के अभाव में शिवलिंग गंदगी से अटा है।

PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?

साफ-सफाई कर किया जलाभिषेक

इस पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री नीरज शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पदाधिकारियों के मुताबिक, सूचना सटीक निकली। पीर के पास शिवलिंग था, जो मिट्टी व गंदगी के कारण ढका था। टीम ने वहां सफाई की और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इसके बाद मोदीनगर थाने पहुंचे।पुलिस से कहा कि शिवलिंग से लोगों की आस्था जुड़ी है। इसलिए शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए अलग से रास्ता दिलाया जाए। पदाधिकारियों ने सोमवार को तहसील में भी शिकायत पत्र देने की बात कही है।

Forest Department: नवादा में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, वनकर्मियों पर माफिया का हमला, पांच घायल