India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के अयोध्या से सपा पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अजीत प्रसाद और उनके समर्थकों लड़ाई-झगड़ा करने का आरोप लगा है। इस मामले में पीड़िता की तरफ से नगर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बता दे कि सपा ने अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
गुंडागर्दी का सिलसिला नहीं रुक रहा- अमित मालवीय
वहीं, बीजेपी आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ”फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद, जिनके साथ इन दिनों अखिलेश यादव घूम रहे हैं, और उनके बेटे अजीत प्रसाद रवि तिवारी पर ‘अपहरण’ का ‘आरोप’ लगाया और ‘पीटा’। हालाँकि सपा ने कुछ सीटें जीतीं, लेकिन बलात्कार और गुंडागर्दी का सिलसिला नहीं रुका।
बीजेपी नेता ने कसा तंज
बीजेपी नेता ने कहा, ”उत्तर प्रदेश में एक कहावत है कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा लहराता है, उसमें एक गुंडा बैठा होता है। ये इसका सबूत है।” उन्होंने इस पोस्ट के लिए एक वीडियो भी शेयर किया है। इस मामले में पीड़ित रवि तिवारी का बयान आया है। रवि तिवारी पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पलिया तिवारी के रहने वाले हैं।
दिवाली से पहले CM योगी का गरीबों को तोहफा! अब यूपी में 15 हजार कमाने वालों को मिलेगा ये खास तोहफा
रजिस्ट्री के लिए एजेंट के रूप में काम
उनका दावा है कि उन्होंने इवारा निवासी सितारा प्रसाद उर्फ अजीत प्रसाद उर्फ अजीत प्रसाद और लाल बहादुर की जमीन रजिस्ट्री के लिए एजेंट के रूप में काम किया है। इस दौरान श्री अजीत प्रसाद ने उन्हें 10 लाख रुपये का चेक दिया। रवि का दावा है कि वह शनिवार को सिविल लाइन के पास एसबीआई बैंक के पास खड़ा था। इसी बीच अजीत प्रसाद अपने संरक्षक राजू यादव और 10 से 15 अजनबी लोगों के साथ चार पहिया वाहन से वहां आये।