India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र में 14 साल की स्कूली छात्रा ने 4 मंजिला फ्लैट की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस के अनुसार बच्ची पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन और घरेलू कलह से काफी परेशान थी।

नौंवी की छात्रा थी

आपको बता दें कि सुरेंद्रनगर स्थित माधव अपार्टमेंट में शहर के 1 प्रतिष्ठ चिकित्सक के छोटे भाई दीपक शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। दीपक शर्मा के पत्नी की पूर्व में मौत हो गई थी। उनकी पूर्व पत्नी से अनन्या शर्मा सहित 2 बेटियां थी। पत्नी के देहांत के बाद मर्चेंट नेवी में तैनात दीपक शर्मा ने दूसरी शादी कर ली। दीपक शर्मा की 14 साल की बेटी शहर के प्रतिष्ठित स्कूल अवर लेडी फातिमा में 9वीं की छात्रा थी।

चौथी मंजिल से छलांग लगा दी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी। आज स्कूल से फ्लैट पहुंची और फ्लैट के चौकीदार से उसने बताया कि अंकल मुझे चौथी मंजिल से देखना है कि कैसा नजर आ रहा है। चौकीदार बच्ची की बात को मानवता में लेते हुए बच्ची को ऊपर ले गया। ठीक उसके बाद बच्ची ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी।

थाईलैंड या मालदीव से भी ज्यादा खूबसूरत है भारत का ये राज्य, देखते ही थम जाएंगी निगाहें