India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक खेत में खुदाई के दौरान 18वीं सदी के हथियारों का एक बड़ा जखीरा मिला है, जिसने ग्रामीणों को हैरान कर दिया। यह घटना निगोही थाना क्षेत्र के ढकिया तिवारी गांव की है, जहां किसान बाबूराम अपने खेत की जुताई कर रहे थे। हल के किसी कठोर वस्तु से टकराने पर उन्हें आवाज सुनाई दी। जब खुदाई की गई, तो वहां से तलवारें, खंजर, बरछी और बंदूकें मिलीं। ये सभी हथियार सालों से जमीन के नीचे दबे हुए थे।

बड़ी संख्या में लोग इस प्राचीन धरोहर को देखने पहुंचे

खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग और पुरातत्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान तिलहर विधायक सलोना कुशवाह भी वहां पहुंचीं। क्षेत्रीय लोगों को इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग इस प्राचीन धरोहर को देखने के लिए खेत के पास जमा हो गए। इतिहासकारों के अनुसार, इन हथियारों की उम्र लगभग 200 साल मानी जा रही है।

मुस्लिम लड़के ने हिन्दू लड़की का अश्लील फोटो और वीडियो कर दिया वायरल,बदनामी के डर से लड़की ने घर से भागी, फिर…

जमीन पर पहले था बाग

गांव के ओमवीर सिंह ने बताया कि इस जमीन पर पहले एक बाग था और बाद में इसे बाबूराम ने खरीदा। अब जब पहली बार खेत में हल चलाया गया, तो ये हथियार मिल गए। इतिहासकार विकास खुराना का मानना है कि भारत में बंदूकों का उपयोग 18वीं सदी में शुरू हुआ था। बाबर के समय में भी ऐसी बंदूकों का उपयोग होता था। जो बंदूक मिली है, उसकी लकड़ी दीमक खा गई है और सिर्फ नाल बची है, जिससे अनुमान है कि यह बंदूक भी 200 साल पुरानी होगी।

यह खोज स्थानीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण पहलू जोड़ सकती है, और पुरातत्व विभाग द्वारा इसकी विस्तृत जांच की मांग की जा रही है ताकि इन हथियारों के बारे में और जानकारी मिल सके।

UP By-Election 2024: CM योगी डर गए हैं! चंद्रशेखर आजाद बोले- पढ़ोगे तो और आगे बढ़ोगे