उत्तर प्रदेश

UP News: भगौतीपुर मामले पर स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, जानिए क्या कहा?

India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद पंहुचे राष्ट्रीय सोशलिष्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि दोनों लड़कियों की हत्या के मामले में सीबीआई से जाँच के साथ ही सरकार को पीड़ित परिवारों को मुआबजा भी देना चाहिए।

ये है पूरा मामला

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर पंहुचे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य नें बबली पुत्री रामवीर 18 वर्ष व शशि पुत्री महेंद्र उर्फ पप्पू 15 वर्ष, दोनों मृतक लड़कियों के परिजनों से उन्होंने भेट की। उसके बाद फर्रुखाबाद शहर के मोहल्ला बढ़पुर स्थित एक होटल में पूर्व मंत्री नें पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि दोनों लड़कियों की मौत की जांच सीबीसीआईडी या सीबीआई से होनी चाहिए व पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए।  स्वामी प्रसाद मौर्य के कहा कि मृतक लड़कियों के परिजनों नें बताया कि पहली तहरीर को पुलिस ने दर्ज न करके दूसरी तहरीर बाद में दर्ज की और हत्या की जगह आत्महत्या की एफआईआर पंजीकृत की। उन्होंने आरोप लगाया की पुलिस अपराधियों को बचाने का चक्रव्यूह चला रही है।

राज्य सरकार को मुआवजा देना चाहिए- स्वामी प्रसाद मौर्य

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पुलिस से पीड़ित परिवार को न्याय मिलता नजर नहीं आ रहा है। इसलिए सीबीसीआईडी या सीबीआई से जांच होनी चाहिए। क्योंकि दोनो शव मारकर आम के पेड़ से लटकाए गए हैं। उन्होंने कहा की पीड़ित परिवार को 20-20 लाख रुपए मुआवजा राज्य सरकार को देना चाहिए। यह घटना 2014 में बदायूं में हुई घटना से मेल खाती है। क्योंकि आम के पेड़ में भारी वजन की लड़की कई फुट ऊपर और हल्के वजन की लड़की का शव नीचे था। सनातन धर्म पर टिप्पढ़ी किए जाने के प्रश्न पर कहा कि मैंने संविधान के दायरे में रहकर ही सनातन धर्म के बारे में कहा है। उन्होंने मीडिया पर बढ़ाचढ़ा कर टिप्पढ़ी करने पर प्रश्न उठाए।

अब मैने राष्ट्रीय सोशलिष्ट पार्टी का गठन किया- मौर्य

भाजपा छोड़ने के प्रश्न पर कहा कि 69,000 शिक्षको की भर्ती पर पिछड़ी जाति के साथ भेदभाव पर और सवर्ण को 18,000 पद देने पर मैने भाजपा छोड़ दी थी, जबकि अब हाई कोर्ट ने नए सिरे से शिक्षको की 69,000 की सूची बनाने का आदेश दिया है। सपा भी भेदभाव के कारण छोड़ी। अब मैने राष्ट्रीय सोशलिष्ट पार्टी का गठन किया है। अब कहीं आने जाने की जरूरत नहीं बची है। अब इसी पार्टी से अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और पूरे प्रदेश में 403 सीटो पर चुनाव लड़ाएंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य से खुद की पुत्री संघमित्रा मौर्य के भाजपा से पार्टी में शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में जो भी आए उन सभी का स्वागत है लेकिन सीधे तौर पर पुत्री के पार्टी में शामिल करने के सवाल को टाल गए।

जाति पूछ कर राहुल गांधी का मजाक बनाया – स्वामी प्रसाद मौर्य

विपक्ष द्वारा जातिगत जनगणना की बात की जा रही है और संसंद में राहुल गांधी के जाति पूछने पर विपक्ष भड़क गया के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी किस जाति के हैं सब जानते हैं। वह कोई रंगई बुधई परिवार के नहीं है। वह राजीव गांधी के परिवार के आते हैं। इसलिए जाति पूछना पार्लियामेंट में राहुल गांधी की मजाक बनाना, लोगों की सोच थी। जिसकी जाती पहले से लिखी पड़ी है उसकी जाति पूछने का औचित्य क्या है।

आज जो समाज अपेक्षित है और जिनके हकों और आरक्षण पर डकैती डाली जा रही है। भारी संख्या होने के बावजूद भी संख्या के मुताबिक को सम्मान नहीं मिल रहा है। ऐसे लोगों की मांग है कि जातिगत जनगणना कर ली जाए। और जाति के अनुपात में सबको भागीदारी देने की व्यवस्था कराई जाए। इसलिए जातिगत जनगणना महत्वपूर्ण है। जातिगत जनगणना किसी एक के लिए नहीं बल्कि सभी समाज की सहभागिता सुनश्चित करने के लिए है।

राहुल गांधी को लेकर क्या बोले मौर्य?

जब उनसे फिर सवाल किया गया कि राहुल गांधी कि जिस जाति की बात की जा रही है। वह गांधी शब्द महात्मा गांधी ने दिया था और उनकी ओरिजिनल जाती ठाकुर, ब्राह्मण, बनिया, क्रिश्चियन, मुसलमान क्या है यह क्लियर होनी चाहिए इस सवाल को स्वामी प्रसाद मौर्य टाल गए और कहा उनके आधार कार्ड पर शव दर्ज होगा, उससे जानकारी मिल सकती। लेकिन राहुल गांधी की ओरिजिनल जाती नहीं बता सके।

Char Dham Yatra 2024: चारधाम यात्रा को लेकर CM धामी का बड़ा ऐलान! इस दिन से शुरू होगी दूसरे चरण की यात्रा

Ritesh Mishra

रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।

Recent Posts

जोड़ों से गायब हो जाएगा भयंकर से भयंकर Uric Acid, क्रिस्टल को सोख लेगी ये खास चटनी, बस इन 5 चीजों से करें तैयार

जोड़ों से गायब हो जाएगा भयंकर से भयंकर Uric Acid, क्रिस्टल को सोख लेगी ये…

8 minutes ago

चलती बस से कूदी लड़की, बस में फैली यौन शोषण की…महिला के मेडिकल से हुआ बड़ा खुलासा

India News(इंडिया न्यूज),Delhi news: दिल्ली में एक लड़की अचानक चलती बस से कूद गई और…

16 minutes ago

UP के इन 5 जगहों में नहीं लगेगा कोई फोन कॉल, CM Yogi के इस फैसले से ‘खास समुदाय’ की हो गई खटिया खड़ी

Major Jails Of UP: उत्तर प्रदेश की पांच बड़ी जेलों में ऐसी व्यवस्था की जा…

18 minutes ago

यूपी में भेड़िया के बाद बाघ का आतंक! हमले में किसान को उतारा मौत के घाट

India News(इंडिया न्यूज),  lakhimpur kheri tiger  attack: उत्तर प्रदेश में भेडिया के बाद अब बाध…

27 minutes ago

Bihar Politics: आरा सांसद को नहीं पसंद आया रेलवे का गिफ्ट, सोना-चांदी मिला तो सुना दी खरी-खरी

India News Bihar(इंडिया न्यूज),MP Sudama Prasad: आरा से भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद ने रेलवे…

29 minutes ago