India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के एक जिले में जल्द ही हजारों फ्लैट्स पर बुलडोजर चलने वाला है। प्राधिकरण ने इन अपार्टमेंट्स को 14 दिनों का नोटिस जारी किया है, जिसके बाद अवैध निर्माणों को गिराने की कार्रवाई शुरू होगी। बताया जा रहा है कि इन सभी अपार्टमेंट्स का निर्माण वर्ष 2009 से 2012 के बीच हुआ था, लेकिन ये पूरी तरह से नियमों के खिलाफ बनाए गए थे। इसी वजह से हाईकोर्ट के आदेश के तहत इन्हें ध्वस्त किया जाएगा।
दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल में एक दिन के नवजात की ओपन हार्ट सर्जरी रही सफल! डॉक्टरों ने रचा इतिहास
कार्रवाई से लोगों में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, ये सभी इमारतें स्वीकृत नक्शे के विपरीत बनाई गई थीं और नियमों का उल्लंघन कर खड़ी की गई थीं। बिल्डरों ने बिना किसी उचित अनुमति के इनका निर्माण कराया था, जिससे प्राधिकरण ने अब सख्त रुख अपनाया है। सभी अपार्टमेंट्स पर एलडीए ने नोटिस चस्पा कर दिया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि 14 दिनों के भीतर कोई समाधान नहीं निकला तो इन्हें तोड़ दिया जाएगा। अब इस कार्रवाई से वहां रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है और वे प्रशासन से राहत की उम्मीद कर रहे हैं।
ये है वो अपार्टमेंट्स जिन पर चलेगा बुलडोजर
- नजमी राजा बाजार रस्तोगी टोला चौक,
- अब्बास प्रकाश सिनेमा के पीछे नक्खास,
- मारुफ खां बाल्दा रोड गहना गार्डेन चौक
- बिलकिस बानो चौक
- फैज़ अहमद बुनियाद बाग सहादतगंज
- अनीश व जमशेद शीश महल ठाकुरगंज
- नूरजहां नेपियर रोड दो हरदोई रोड ठाकुरगंज
- अनीस व जमशेद शीश महल सहादतगंज
- अहमद अली तंबाकू वाले अब्दुल अजीज रोड चौक
- अनवर भाई अब्दुल अजीज रोड चौक
- ताज आर हिना सैयद मेहंदी अब्बास, आगामीर वजीरगंज
- अरशद भांदेवा सेंट जूलियस स्कूल के पास बाजार खाला
- आमिर, जहरा कॉलोनी आइसक्रीम फैक्ट्री के सामने ठाकुरगंज
- मुसर्रत हुसैन हुसैनाबाद शीश महल
- सबा आब्दी शीश महल ठाकुरगंज
- सिटी स्क्वायर तुलसीदास मार्ग चौक
- हरि कपूर मनोहर नगर कॉलोनी सरफराजगंज
- मंजूश्री अपार्टमेंट तहसीन गंज चौराहा
- ताज एनक्लेव कंपलेक्स तुलसीदास मार्ग चौक
- रफत हरदोई रोड ठाकुरगंज
- अब्बास अपार्टमेंट तुलसीदास मार्ग
- अजमत नादान महल रोड
- रियाज तायल बिहार हैदरगंज तिराहा
- डॉ शकील तायल बिहार हैदरगंज