India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के संभल जिले में बिजली विभाग ने समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में 54 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। ये जानकारी बिजली विभाग ने शुक्रवार को दी। बिजली विभाग ने समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ 20 अक्टूबर को बिजली चोरी का केस दर्ज कराया था।

निजी कार्यालय से हुई बिजली की चोरी

संभल बिजली विभाग के मुख्य अभियंता नवीन गौतम ने कहा कि जांच के दौरान 20 अक्टूबर को हयातनगर के पक्का बाग में फिरोज खान (पूर्व सपा जिला अध्यक्ष) के निजी कार्यालय से बिजली चोरी पाई गई। उन्होंने कहा कि धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। खान के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाने में विद्युत अधिनियम 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

UP By-Election 2024: सपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, यहां जानिए किसका-किसका नाम शामिल

15 दिन की मिली मोहलत

इस पूरे मामले पर गौतम ने बताया कि फिरोज खान के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर 54 लाख का जुर्माना लगाया गया है। जांच में पता चला कि इनके यहां 2012 से मीटर नहीं लगा हुआ था। बिजली का कनेक्शन भी नहीं था। जांच के अनुमोदन के बाद 54 लाख रुपये का फटका लगा है। उन्होंने बताया कि इसका नोटिस उन्हें भेजा गया है, जिसमें इन्हें 15 दिन का नियमानुसार समय दिया गया है, इस अवधि में ये अपना पक्ष रख सकते हैं।

Diwali 2024: सजने लगा है दियों का बाजार! बारिश के मौसम ने कुम्हारों की बढ़ाई दिक्कत