India News UP(इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में दीपावली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस विभाग की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से एक सुपर जोन, 4 जोन, 14 सेक्टर में बांटा गया है। वही भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिला पुलिस कर्मियों समेत पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। खुफिया पुलिस के साथ ही शादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। जो अराजक तत्वों पर लगातार नजर रखेंगे। आज धनतेरस के त्यौहार को देखते हुए सर्राफा बाजार में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही सर्राफा व्यवसाईयों से सतर्कता बरतने के अपील की गई हैं।

त्योहार को देखते हुए लगातार कारवाइयां

मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए लगातार कारवाइयां चल रही हैं। अबैध पटाखे और आतिशबाजी भंडारित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मऊदरवाजा क्षेत्र में उसी के तहत आतिशबाजी का जखीरा पकड़ा गया और थाना कादरी गेट क्षेत्र में भी आतिशबाजी पकड़ी जा चुकी है। चैनल के माध्यम से अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने सभी से अपील करते हुए कहा कि बिना लाइसेंस के पटाखे व आतिशबाजी का अवैध कारोबार न करें।

Diljit Dosanjh के दिल्ली कॉन्सर्ट के बाद कचरे के ढेर में बदल गया स्टेडियम, ऐसी हालत देख भड़क गए खिलाड़ी

पुलिस फोर्स एक्टिव

लाइसेंस प्राप्त कर वैध रूप से आतिशबाजी की बिक्री करें। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में पुलिस फोर्स को एक्टिव कर दिया गया है। और क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है साथ ही साथ संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही है। उन्होंने जनपद वासियों से शांति एवं सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की है। कहाकि किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अराजकता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ayodhya Deepotsav 2024: इतने लाख गो-दीपों से जगमगाएगी रामनगरी, CM बोले- गो आश्रय स्थलों में पूजन…