India News (इंडिया न्यूज), UP News: भारतीय कुश्ती के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व BJP के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के विवाद पर बड़ा दावा किया है। BJP के पूर्व सांसद ने बताया कि इसमें दोनों आदमी का काम हो रहा है। सलमान खान की भी TRP बढ़ रही है और लॉरेंस बिश्नोई की भी TRP बढ़ रही है। कहीं यह दोनों की मिली मार ना हो।

राहुल गांधी के उपर न फूटे

आपको बता दें कि इसके अलावा पूर्व सांसद ने UP उपचुनाव पर कहा कि UP में आप देख लीजिए अभी तक अधिक सीटों का चुनाव कर रहे थे। उपचुनाव में अब केवल 2 सीट अखिलेश यादव ने इनको दे दिया है। अब यह भाग गए हैं कहीं हार का ठीकारा आपके ऊपर ना फूटे, राहुल गांधी के उपर न फूटे।

चिंतन करना चाहिए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों बहराइच में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने को लेकर जो विवाद हुआ इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि दोनों समुदाय के लोगों को हिंदू और मुसलमान दोनों समुदाय को इस पर चिंता करना चाहिए। मैं शांति की अपील करता हूं गलती किस से हुई कहां हुई यह बाद का विषय है कोर्ट अपना कार्य करेगी न्यायपालिका अपना कार्य करेगी।

UP News: अमेरिका को हथियार बेचने वाला पहला राज्य होगा UP, जानें 100 साल बाद बनने वाली 1.1 KG वजनी वेब्ले-455 की खासियत