India News (इंडिया न्यूज), Up News: उत्तर प्रदेश में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर में जीने-मरने की कसमें खाकर शादी करने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी पर सरकारी नौकरी लगते ही उससे नाता तोड़ने का आरोप लगाया है। युवक ने बताया कि जब उसकी पत्नी दिल्ली में सरकारी टीचर बन गई तो वह उसके साथ नहीं रहना चाहती थी। युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे लगातार आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं।
युवक ने बताया कि सरकारी नौकरी लगने के बाद वे उसे घर से भगा ले गए और दोबारा साथ रहने से मना कर रहे हैं। उसे वापस भेजने के लिए उसके ससुराल वाले उससे एक करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अब पति के पास इतनी बड़ी रकम नहीं है, अगर है भी तो पैसे न देने पर रिश्ता खत्म करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पत्नी की इस हरकत से परेशान 45 वर्षीय युवक ने न्याय के लिए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तहरीर दी है।
प्रेमी ने किया सुसाइड तो भड़क गए परिजन, प्रेमिका का किया मार-मार कर बुरा हाल, पुलिस से लगाई गुहार
मामला कानपुर के थाना नौबस्ता का है जहां एक स्कूल प्रबंधक बजरंग भदौरिया ने 2023 में साहिबाबाद निवासी लक्षिता से शादी की थी। जब शादी हुई थी तब उसकी पत्नी टीचर की परीक्षा दे रही थी, लेकिन जब वह पास हो गई तो उसके व्यवहार में काफी बदलाव आ गया। इसके कुछ महीने बाद ही उसकी नौकरी दिल्ली में सरकारी टीचर के पद पर लग गई, जिसके बाद उसके ससुराल वाले उसकी पत्नी को समझा-बुझाकर अपने साथ ले गए और अब उसे पति के साथ नहीं रहने दे रहे हैं।
भीख मांगने वाले कंगाल पाकिस्तान की लगी लॉटरी, ये नदी उगल रही करोड़ों का सोना
पीड़ित पति के मुताबिक जब उसने पत्नी के साथ रहने को कहा तो उसने भी पति को यह कहते हुए मना कर दिया कि उसका कोई अधिकार नहीं है। पीड़ित पति ने बताया कि 12 दिसंबर को जब वह अपनी स्कूल ड्यूटी पर स्कूल में मौजूद था, तभी उसकी पत्नी, सास और ससुर वहां पहुंचे और वैवाहिक संबंध तोड़ने की बात करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पूरे मामले में पीड़ित पति ने नौबस्ता थाने में अपनी तहरीर लिखवाई है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले को लेकर नौबस्ता थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पति द्वारा लगाए गए आरोपों पर जल्द ही पत्नी और ससुराल वालों से पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी।
इसके प्रभाव से 16 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना…
Viral Video: इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। शायद इसे देखने…
हाईकोर्ट ने मंगलवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के पूर्व गृह मंत्री लुत्फ़ुज्जमां बाबर और…
एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल प्रयागराज पहुंचीं, जहां उन्हें कमला नाम…
Most Dangerous Plant: क्या आप जानते हैं एक पौधा ऐसा है जो इंसान को आत्महत्या…
सभी महिला नागा साधु वस्त्रधारी होती हैं। महिला नागा साधुओं को माथे पर तिलक लगाना…