India News(इंडिया न्यूज़),UP Politics: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा में SP को झटका लगा है। जानकारी के लिए बता दें कि यहां सांसद अवधेश प्रसाद पर टिकट को लेकर परिवारवाद का आरोप लगाकर सूरज चौधरी ने अपने 500 साथियों के साथ पार्टी छोड़ दिया। सूरज ने यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके के दी।
पार्टी छोड़ दी
आपको बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में SP से टिकट को लेकर कलह शुरू हो गई है। सांसद अवधेश प्रसाद पर परिवार वाद का बड़ा आरोप लगाकर मिल्कीपुर क्षेत्र के SP नेता सूरज चौधरी ने अपने 500 साथियों के साथ पार्टी छोड़ दी है। सूरज चौधरी ने सांसद अवधेश प्रसाद पर परिवारवाद का बड़ा आरोप लगाया।
BJP जीतेगी
उन्होंने बताया कि वादा किया था सांसद बनने के बाद सूरज चौधरी को दिलवाएंगे लेकिन टिकट दिलवा दिया अपने बेटे अजीत प्रसाद को। सूरज चौधरी का बड़ा दावा है कि अजीत प्रसाद उपचुनाव में लगभग 50 हजार वोट से हारेंगे और BJP जीतेगी। सूत्रों के अनुसार माने तो सूरज चौधरी भीम आर्मी के संपर्क में हैं।
देश स्तर सवाल का पूछिए
SP सांसद अवधेश प्रसाद, SP नेता और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सूरज चौधरी के SP छोड़ने के सवाल पर मीडिया पर भड़क गए। उन्होंने कहा छोड़िए यह सब मत पूछिए जिसका कोई भी स्टेटस नहीं उसके बारे में सवाल मत पूछिए। देश स्तर सवाल का पूछिए।