India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार प्रदेश में इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और विकास पर सबसे अधिक फोकस कर रही है। प्रदेश के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में अवस्थापना समेत विभिन्न सुविधाओं का विकास हो रहा है और इसमें निवेश समेत विभिन्न परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के काम में तेजी आ रही है। इसी क्रम में, 24 औद्योगिक क्षेत्रों के व्यापक कायाकल्प की प्रक्रिया को पूरा करने पर योगी सरकार अधिक फोकस कर रही है। CM योगी के विजन अनुसार, UP राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) को इन कार्यों की पूर्ति का जिम्मा सौंपा गया है।
विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्य योजना के अनुसार, यूपीसीडा द्वारा लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, मथुरा, गोरखपुर, संत कबीर नगर, मऊ, और रायबरेली में फुल डेप्थ रीक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक से रोडो के निर्माण समेत अन्य अवस्थापनात्मक सुधार की प्रक्रिया को पूरा करेंगी। इन कामो में स्ट्रीट लाइटिंग, CCTV, टेलीफोन स्टेशन, सब स्टेशन, स्ट्रीट फर्नीचर, बाउंड्री वॉल, एंट्री गेट समेत अनेक सुविधाओं विकास शामिल है। प्रक्रिया के अंतर्गत टोटल 4,025 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले अनेक औद्योगिक क्षेत्रों में विकास कामो को पूरा किया जाएगा। इन सभी कामो को पूरा करने के लिए यूपीसीडा द्वारा डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसके जरिए चरणबद्ध तरीके से सभी प्रस्तावित निर्माण और विकास कामो को पूरा किया जाएगा।
औद्योगिक क्षेत्रों में विकास प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा
आपको बता दें कि इसी प्रकार, प्रक्रिया के अंतर्गत पैकेज 5 में कानपुर के पनकी साइट 1, 2, 3, 4, 5 और चकेरी में क्रमशः 240.60, 112.50, 211.60, 27.40, 147.64 और 114.30 एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित इंडस्ट्रियल एरिया में विकास प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी. इसी प्रकार, पैकेट 6 में लखनऊ के सरोजनी नगर के 87.59 तथा रायबरेली के साइट-1 व 2 में क्रमशः 42.99 व 220 एकड़ क्षेत्र में अवस्थित औद्योगिक क्षेत्रों में विकास प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
इस स्थान पर आज भी सुरक्षित रखा है रावण का शरीर?