उत्तर प्रदेश

UP News: योगी सरकार की आज कैबिनेट बैठक, अयोध्या में लिए जा सकते है कई अहम फैसले

India News (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकाल सत्र का 28 नवंबर से आयोजन किया जा सकता हैं। शीतकालीन सत्र चार से पांच दिन संचालित हो सकता हैं। उत्तर प्रदेश सरकार अनुपूरक बजट पेश करने के विधेयक भी पेश करेगी।राम की नगरी अयोध्या में गुरूवार के दिन इतिहास बनने जा रहा हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की पूरी कैबिनेट पहली बार एक साथ रामलला के चरणों में होगी। वहीं अयोध्या में पहली बार बैठक का आयोजन कर सरकार सांस्कृत राष्ट्रवाद हिंन्दूत्व के एजेंडे को धार भी देगी।

सभी सदस्य हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन पूजन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार सुबह 11 बजे अयोध्या स्थित रामकथा पार्क पहुंचेंगेउनके नेतृत्व में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के साथ सरकार के मंत्री दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा भी लेंगे।

यूपी कैबिनेट बैठक में सरकार के दो दर्जन से अधिक वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे। वही मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र के साथ सभी प्रमुख विभागों के अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव भी उपस्थित रहेंगे। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार व निदेशक सूचना शिशिर भी मौजूद रहेंगे। सूचना निदेशक भी अयोध्या में मौजूद रहेंगे।

साल 2019 में कुंभ मेला उल्लेखनीय

वर्ष 2019 में कुंभ मेला के दौरान प्रयागराज में भी मंत्रिपरिषद की बैठक की गयी थी। तब मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने संगम में पुण्य स्नान भी किया था। इसके पहले वाराणसी में एक कैबिनेट की बैठक हो चुकी है।
विधानमंडल का शीतकालीन सत्र का 28 नंवबर से आयोजन किया जा सकता हैं। सरकार अनुपूरक बजट पेश करने के साथ अन्य कई विधेयक भी पेश करेगी। कैबिनेट बैठक में विधानमंडल के सत्र आहूत करने का प्रस्ताव भी मंजूर हो सकता है।

9 नवंर 2019 को ही श्री रामलला के पक्ष में

अयोध्या में 9 नवंबर साल 1989 मे श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास हुआ था। सर्वोच्च न्यायालय में सालों तक चले राम जन्म भूमि विवाद का फैसला भी 9 नवंर 2019 को श्री रामलला के पक्ष में आया था। यूपी कैबिनेट बैठक में अयोध्या तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के गठन को मंजूरी मिलेगी। परिषद के गठन के लिए श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद विधेयक 2023 को विधानमंडल में प्रस्तुत करने का प्रस्ताव सरकार मंजूर कर सकती हैं।

वैदिक शोध संस्थान प्रस्ताव पर चर्चा

अयोध्या के माझा जमथरा गांव में करीब 25 एकड़ भूमि पर भारतीय मंदिर वास्तुकला संग्रहालय की स्थापना के प्रस्ताव पर भी मुहर लगेगी। इसके लिए 25 एकड़ भूमि पर्यटन विभाग को निशुल्क हस्तांतरित देने का प्रस्ताव भी मंजूर किया जा सकता है। अयोध्या में स्थित अयोध्या शोध संस्थान को अंतरराष्ट्रीय अयोध्या रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

इसी प्रकार देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद मंजूर किया जाएगा। परिषद के गठन के लिए उत्तर प्रदेश श्री देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद विधेयक 2023 को विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में पेश करने का प्रस्ताव भी मंजूर किया जाएगा।

राष्ट्रवाद हिंन्दूत्व प्रमुख एजेंडा

सरकार सांस्कृतिक राष्ट्रवाद हिंन्दूत्व के एजेंडे के तहत अयोध्या में प्रतिवर्ष होने वाले मकर संक्रांति और बसंत पंचमी मेले, बुलंदशहर के अनूपशहर में होने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले और हाथरस के लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांतीयकरण को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद इन मेलों की व्यवस्था में होने वाले खर्च को सरकार वहन करेगी। मेले की व्यवस्था नगरीय विकास विभाग के स्तर से की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

42 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago