India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी के रायबरेली की लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मलपुरा गांव से एक युवक सोमवार की रात से लापता है। आपको बता दें कि मामले में 50 हजार की फिरौती मांगने की बात सामने निकलकर आई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है साथ ही एसओजी टीम भी पड़ताल कर रही है।

फोनकर बचाने की गुहार लगाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मलपुरा गांव निवासी शिवभोली का बेटा रामू सोमवार रात को नित्यकर्म के लिए खेत पर गया था। उसके ही बाद से उसका पता नहीं चल सका है। रामू अपने साथ मोबाइल भी साथ ले गया है। मंगलवार को परिवार में उस समय चारो तरफ खलबली मच गई जब रामू ने चचेरे भाई को फोनकर बचाने की गुहार लगाई।

50000 रुपए फिरौती देने की बात

आपको बता दें कि इस पर चचेरे भाई बच्चन ने मामा को जानकारी दी जिस पर रामू के मोबाइल से फिरौती मांगने वालों ने बात की और 50000 रुपए फिरौती देने की बात बोली।

महाराष्ट्र में MVA ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला किया तय, जानें कौन कितने सीटों पर लड़ेगा चुनाव?