UP Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव में मेयर और पार्षद पद के उम्मीदवारों के नामों को लेकर भारतीय जनता पार्टी का कार्य पूरा हो चुरा है। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी अपनी सूची पेश कर देगी। इससे पहले लखनऊ में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें सभी मेयर पद और नगर पालिका अध्यक्षों के नामों को लेकर चर्चा की गई।
शुक्रवार को कोर कमेटी की बैठक से पहले भाजपा मुख्यालय पर दिनभर बात-चीत चलती रही। इसमें क्षेत्रीय अध्यक्षों से पूछा गया कि कौन कितना पुराना कार्यकर्ता है, उसका क्षेत्र में कितना प्रभाव है? उसका अपने क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों से संपर्क और संवाद कितना है? इसके बाद में फाइनल सूची तैयार की गई जिसे कोर कमेटी की बैठक में लाया गया।
सूत्रों के अनुसार कई नगर निगम में विधायक और सांसद अपने करीबियों और परिवार के लोगों को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर प्रतिष्ठा का सवाल बनाये बैठे हुए हैं। गोरखपुर में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह और विधायक विपिन सिंह एक पार्षद प्रत्याशी के नाम को लेकर आमने सामने आ गए यह दावेदार एक भाजपा पदाधिकारी के रिश्तेदार हैं जिसका एमएलसी ने विरोध किया।
अलीगढ़ में सांसद सतीश गौतम और विधायक जयवीर सिंह के बीच में प्रत्याशी को लेकर बात नही बन पा रही है। गाजीपुर में नगर पंचायत सैदपुर की सुरक्षित महिला सीट पर भी इसी तरह संघ और भाजपा के बीच सहमति नहीं दिख रही है संघ साफ-सुथरी छवि का प्रत्याशी चाह रहा है जबकि भाजपा की ओर से पूर्व चेयरमैन हरीनाथ सोनकर की पत्नी शीला का नाम प्रस्तावित है। हालांकि, सीएम योगी पहले ही साफ कर चुके हैं जीतने वाले उम्मीदवार का ध्यान रखा जाए, कोई अपने रिश्तेदार को टिकट देने का दबाव न बनाए।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…