India News (इंडिया न्यूज), Amethi News: अमेठी जनपद में 26 जनवरी से हेलमेट न पहनने वालो को पेट्रोल पम्पों पर एंट्री नहीं मिलेगी, जिलाधिकारी ने सभी पेट्रोल पंप के संचालकों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि बिना हेलमेट लगाकर चलने वाले दो पहिया चालकों को 26 जनवरी के बाद फ्यूल पंपों से पेट्रोल न दें। इसका कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी जारी किए। साथ ही जिलाधिकारी अमेठी ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश देते हुए यह भी बताया है कि अपने पेट्रोल पंप का सीसीटीवी हमेशा चालू रखें।
महाकुंभ में हो रहा सिंहस्थ का प्रचार, शिप्रा आरती, भस्म आरती भी श्रद्धालुओं को लुभा रही
नोटिस हुआ जारी
उन्होंने आगे कहा कि CCTV की मदद से होने वाले विवाद का अवलोकन करके कार्रवाई भी की जा सके, तो वहीं दो पहिया चालकों का कहना है कि हेलमेट फ्यूल के लिए नहीं, बल्कि जान के लिए भी जरूरी है। हालांकि स्थिति यह है कि अब पेट्रोल पंप पर धीरे-धीरे नोटिस बोर्ड का लगना शुरू हो गया है। कुछ पेट्रोल पंपों ने नोटिस बोर्ड लगाया है, जिसमें साफ लिखा है कि आने वाली 26 जनवरी से बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। कई पेट्रोल पंपों पर नोटिस बोर्ड लगा दिया गया, लेकिन अभी कुछ पेट्रोल पंप है जिन पर किसी प्रकार का कोई नोटिस बोर्ड नहीं लगा है।