India News (इंडिया न्यूज), UP Police Constable Physical Test 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए फिजिकल टेस्ट परीक्षा (PET) की तारीखों का ऐलान पहले ही हो चुका है। यह परीक्षा 10 फरवरी, 2025 से शुरू होगी, जिसमें कुल 60,244 पदों के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक क्षमता का परीक्षण किया जाएगा।

जानें, क्या है परीक्षा प्रक्रिया?

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत हर दिन 12,000 से अधिक अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा। पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी, जबकि महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी। परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडी (RFID) का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि प्रत्येक अभ्यर्थी की दौड़ का सही समय रिकॉर्ड किया जा सके। इसके अलावा ट्रैक पर CCTV भी लगाया जाएगा, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर नजर रखी जा सके। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 12 पीएसी वाहनों का चयन किया गया है।

होने वाला है कुछ भयानक, इस देश में सैकड़ों मकड़ियाँ आसमान में उड़ती हुईं दिखी, खौफनाक Video देख उड़ जाएंगे होश

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

PET परीक्षा के चरण 1 के लिए एडमिट कार्ड सोमवार, 3 फरवरी से और चरण 2 के लिए 10 फरवरी से उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी इसे यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण

1. वेबसाइट पर जाएं uppbpb.gov.in पर क्लिक करें।

2. एडमिट कार्ड सेक्शन पर जाएं और PET एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

4. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर परीक्षा के दिन अपने साथ ले जाएं।

आयकर सीमा बढ़ने से चमकेगा कारोबार, जानें क्या बोले शिमला के कारोबारी

हेल्पलाइन नंबर

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तरह की समस्या आने पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 8867786192 पर संपर्क कर सकते हैं। UP पुलिस की इस बड़ी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी शारीरिक तैयारी पूरी रखें और समय पर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।