इंडिया न्यूज़ : उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। बता दें, सीएम योगी के सख्त आदेश के बाद अतीक की पत्नी की तलाश में यूपी पुलिस ने पूरी ‘फौज’ उतार दी है। मालूम हो, आज बुधवार को कौशांबी में शाइस्ता परवीन की तलाश में पलाना गांव में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
शाइस्ता की तलाश में कौशाम्बी पहुंची यूपी पुलिस
बता दें, कौशम्बी के थाना संदीपन घाट के पलाना गांव के तराई इलाके में शाइस्ता परवीन के छिपे होने की आशांका पर यूपी पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, कौशांबी जिले के गंगा किनारे के इलाकों में ड्रोन सर्विलांस का ऑपरेशन चल रहा है। यूपी पुलिस की इस कोशिश में जुटी है कि शाइस्ता परवीन को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।
फरार चल रही है शाइस्ता परवीन
बता दें, उमेश पाल हत्याकांड मामले में शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। बीते दिनों प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर इनाम की राशि 25,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी थी। बेटे असद और पति अतीक के मौत के बाद अंदेशा लगाया जा रहा था कि वो सरेंडर कर सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ शाइस्ता परवीन खुद को पुलिस के हवाले करने की बजाए मारी -मारी फिर रही है।