India News UP(इंडिया न्यूज), UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (29 अगस्त) को कानपुर पहुंचे। सीएम ने कानपुर नगर में युवाओं को नियुक्ति-पत्र और विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण वितरण व विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने यूपी पुलिस में 1 लाख नौकरियों की घोषणा भी की।
सीएम योगी ने कहा कि अगले 2 साल के अंदर हम दो लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने जा रहे हैं। मैं जो कह रहा हूं, दो लाख सरकारी नौकरियां, नोट कर लीजिए। जिसमें से 60 हजार 200 से ज्यादा युवाओं के लिए पुलिस भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। पांच दिन में लिखित परीक्षा हो रही है, परिंदा भी पर नहीं मार सकता। अगर कोई घुसने की कोशिश करेगा तो आजीवन कारावास होगा और संपत्ति जब्त होगी।
साथ ही सीएम योगी ने घोषणा की कि अगले 2 साल के अंदर उत्तर प्रदेश पुलिस 1 लाख युवाओं की भर्ती करने जा रही है, जिसमें से 20% बेटियां होंगी। बेटियों की भर्ती इसलिए की जाती है कि अगर वे पुलिस में जाएंगी तो समाजवादी पार्टी से जुड़े गुंडों को पीटेंगी, उनकी गुंडागर्दी से निपटेंगी और सड़कों पर उनसे निपटेंगी भी।
सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कारनामों से सभी परिचित हैं। पन्ने पलटेंगे तो इनका इतिहास काले कारनामों से भरा पड़ा है। सपा की टोपी लाल है लेकिन कारनामे काले हैं। उन्होंने कहा कि विभाजनकारी राजनीति को छोड़कर हमें राष्ट्रवाद के आधार पर देश के विकास के लिए आगे आना होगा, ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करना होगा।
कानपुर में जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षा, सुशासन और विकास का मॉडल दिया है। आपका वर्तमान उज्ज्वल हो और आपका भविष्य नई आकांक्षाओं के साथ आगे बढ़े। इसी विश्वास के साथ प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है।
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather: राजस्थान में अब ठंड का असर तेजी से बढ़ने…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों में बम से उड़ाने की…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: दानापुर शनिवार की देर शाम नगर के पेठिया बाजार…
Tips To Control High Diabetes: हल्दी, जो एक सस्ती और आसानी से उपलब्ध चीज है,…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम लगातार बदल रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चल रहे सूखे…