India News UP(इंडिया न्यूज), UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (29 अगस्त) को कानपुर पहुंचे। सीएम ने कानपुर नगर में युवाओं को नियुक्ति-पत्र और विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण वितरण व विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने यूपी पुलिस में 1 लाख नौकरियों की घोषणा भी की।

सीएम योगी ने कहा कि अगले 2 साल के अंदर हम दो लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने जा रहे हैं। मैं जो कह रहा हूं, दो लाख सरकारी नौकरियां, नोट कर लीजिए। जिसमें से 60 हजार 200 से ज्यादा युवाओं के लिए पुलिस भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। पांच दिन में लिखित परीक्षा हो रही है, परिंदा भी पर नहीं मार सकता। अगर कोई घुसने की कोशिश करेगा तो आजीवन कारावास होगा और संपत्ति जब्त होगी।

Pakistan का फिर उड़ा मजाक, गीली पिच को सुखाने का जुगाड़ देख लोग बोले- आग लगा दो इसे

यूपी पुलिस में 1 लाख पदों पर भर्ती होगी

साथ ही सीएम योगी ने घोषणा की कि अगले 2 साल के अंदर उत्तर प्रदेश पुलिस 1 लाख युवाओं की भर्ती करने जा रही है, जिसमें से 20% बेटियां होंगी। बेटियों की भर्ती इसलिए की जाती है कि अगर वे पुलिस में जाएंगी तो समाजवादी पार्टी से जुड़े गुंडों को पीटेंगी, उनकी गुंडागर्दी से निपटेंगी और सड़कों पर उनसे निपटेंगी भी।

सपा की टोपी लाल है लेकिन कारनामे काले हैं- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कारनामों से सभी परिचित हैं। पन्ने पलटेंगे तो इनका इतिहास काले कारनामों से भरा पड़ा है। सपा की टोपी लाल है लेकिन कारनामे काले हैं। उन्होंने कहा कि विभाजनकारी राजनीति को छोड़कर हमें राष्ट्रवाद के आधार पर देश के विकास के लिए आगे आना होगा, ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करना होगा।

प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है- सीएम योगी

कानपुर में जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षा, सुशासन और विकास का मॉडल दिया है। आपका वर्तमान उज्ज्वल हो और आपका भविष्य नई आकांक्षाओं के साथ आगे बढ़े। इसी विश्वास के साथ प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है।

Bihar rape News: बिहार के मुंगेर में दुष्कर्म की वारदात, लगातार 2 दिनों में नाबालिक के साथ हैवानियत