India News(इंडिया न्यूज़),UP News:उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बीते 24 घंटों में 6 एनकाउंटर किए। इनमें 5 कुख्यात अपराधियों को मार गिराया गया जबकि दो को घायल कर गिरफ्तार किया गया। पीलीभीत से लेकर लखनऊ और गाजीपुर तक फैले इन ऑपरेशनों में पुलिस ने अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया।
खालिस्तानी आतंकियों का खात्मा
सोमवार सुबह पीलीभीत में 3 खालिस्तानी समर्थक आतंकियों को एनकाउंटर में ढेर कर पुलिस ने राज्य की सुरक्षा में बड़ी सफलता हासिल की। ये आतंकी पंजाब से भागे थे और यूपी में छिपने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस की तत्परता ने इन्हे मार गिराया।
सुनील पाल के अपहरणकर्ता पर कार्रवाई
इसके बाद मेरठ में पुलिस ने कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुख्तार खान के अपहरण के आरोपी लवी से मुठभेड़ हुई और लवी पुलिस की गोली से घायल हो गई और उसे फ़ौरन गिरफ्तार कर लिया गया। बतां दें की सुनील पाल का बीतें दिनों अपहरण हो गया था लेकिन अब वो अपने घर पर सुरक्षित है.
दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठिए अब नहीं बचेंगे, पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन
लखनऊ में लॉकर लूट गैंग का खात्मा
लखनऊ में बैंक लॉकर तोड़ने वाले गैंग के खिलाफ 3 जगह मुठभेड़ हुई रविवार को इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में 40 लॉकर तोड़कर लूट करने वाले गैंग के अरविंद कुमार को पुलिस ने पैर में गोली मारकर पकड़ा। बलराम और कैलाश को भी गिरफ्तार किया गया लेकिन गैंग के सरगना सोबिंद कुमार को सोमवार रात एनकाउंटर में मार गिराया गया।
गाजीपुर में 25 हज़ार के इनामी बदमाश ढेर
मंगलवार सुबह गाजीपुर में पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी अपराधी सनी दयाल को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मौके से नकदी, पिस्तौल और चोरी का सामान बरामद किया गया। लगातार एनकाउंटर से पुलिस ने साबित कर दिया कि अपराधियों के लिए यूपी में अब कोई जगह नहीं है।