India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बाद अब हैदराबाद सांसद ओवैसी शाह भी आरोपों की बौछार करने के लिए कूद पड़े हैं.

प्रदेश की सियासत में उबाल..

दरअसल जानकारी के अनुसार कुछ लोगों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि यूपी पुलिस ने चुनाव के दौरान कुछ लोगों को वोटिंग करने से रोका और साथ ही उनकी जमकर पिटाई भी की . जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने कई जगह रोड़ भी जाम कर दिया. हालांकि पुलिस ने आरोप को बेबुनियाद बताया है, उल्टा पुलिस के उपर कुछ उपद्रवियों के द्वारा हिंसा करने की बात कही जा रही है. अब उपचुनाव संपन्न होने के बाद पूरी घटना क्रम को लेकर प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया है. जिसके बाद एक के बाद एक नेता सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

अखिलेश यादव के पोस्ट के बाद AIMIM चीफ ओवैसी

हाल ही में अखिलेश यादव के पोस्ट के बाद AIMIM चीफ ओवैसी शाह ने भी यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कठघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से सवाल उठाते हुए योगी सरकार के लिए कहा है कि उन्होंने हमारे 80 लोगों पर झूठे केस लगाए हैं. और साथ ही जिन लोगों ने पुलिस के अत्याचारों के लिए आवाज उठाई तो प्रशासन ने उन्हीं का मारना शुरू कर दिया. ओवैसी ने आगे कहा कि यूपी में शासन नहीं कुशासन चल रहा है. आपको बता दें कि 20 नवम्बर को यूपी में हुए उपचुनाव के दौरान कुछ जगह वोटिंग देने की ख़बर सामने आई थी, जिसके बाद से ही विपक्ष के द्वारा सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं.

चुनाव नतीजों से पहले महाराष्ट्र में BJP को किसने दिया धोखा? ठहाके मार रहे होंगे उद्धव ठाकरे…जानें पूरा मामला

यूपी में दर्दनाक हादसा तेज रफ्तार कार की हुई पेड़ से भिड़ंत, मौके पर 4 की मौत कई घायल