India News UP(इंडिया न्यूज),UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की गई टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने दावा किया था कि अखिलेश यादव ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया था। अब इस मुद्दे पर अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने कहा कि जिस दिन बीएसपी से गठबंधन टूटा दोनों दल के लोग आजमगढ़ में सार्वजनिक मंच पर थे मैं भी था कि किसी को नहीं पता था कि गठबंधन टूट गया है। मैंने खुद फोन करके पुछना चाहा कि ऐसा क्यों किया। कभी कभी अपनी बात छूपाने के लिए कुछ भी कहा जाता है।
उपचुनाव को लेकर अखिलेश ने कहा कि पीडिए रणनीति पर यूपी में सभी 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन विजय करेंगी। सवाल सीटों का नहीं, सवाल जीत का है। बता दे कि इससे पहले बसपा सुप्रीमो ने कहा था कि चुनाव के बाद अखिलेश यादन ने बसपा नेताओं का फोन उठाना भी बंद कर दिया था। जिसके कारण उन्हें पार्टी के सम्मान के लिए सपा से गठबंधन को तोड़ना पड़ा।
आगामी यूपी उपचुनाव की तैयारियों के लिए बसपा ने 59 पेजों का बुकलेट छपवाया है। जिसमें कार्यकर्ताओं और बसपा समर्थकों को पार्टी की रणनीति से रूबरू कराने का प्रयास किया जाएगा। ये बुकलेट सभी कार्यकर्ताओं को दी जा रही है ताकि उन्हें पिछले सालों में किए गए मायावती के अहम फैसलों के पीछे का कारण बताया जा सके। साथ ही ये भी बताया जा सके की बसपा ही दलितों की सबसे बड़ी हितैषी है।
इस बुकलेट में मायावती ने लिखा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी ने 10 सीटें और सपा ने 5 सीटें जीतीं, इसलिए अखिलेश यादव ने बीएसपी से रिश्ता बनाए रखना तो दूर, बीएसपी के प्रमुख नेताओं का फोन भी नहीं उठाते थे। मायावती ने कहा कि उन्होंने पार्टी के आत्मसम्मान को बचाने के लिए एसपी से गठबंधन तोड़ने का फैसला किया है।
UP Politics: ‘अखिलेश यादव ने फोन उठाना कर दिया था बंद..’, मायावती का बड़ा खुलासा
कुछ दिन पहले पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक स्कूल के पास बम धमाका हुआ था।…
India News (इंडिया न्यूज़),Jodhpur Rape: राजस्थान के जोधपुर से रेप की दिल दहला देने वाली…
WagonR Car Funeral: कार मालिक का मानना है कि यह कार उनके परिवार के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली के शाहदरा जिले के वेलकम कॉलोनी में बेखौफ…
India News UP(इंडिया न्यूज़),UP Crime: यूपी के मुजफ्फरनगर से खून के रिश्ते को शर्मसार करने…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पास स्थित…