India News UP(इंडिया न्यूज),UP Politics: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीजेपी विधायक विवेक वर्मा के पिता और पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार के खिलाफ ऐसा बयान दे दिया है, जिससे चारों तरफ खलबली मच गई है। उन्होंने भरे मंच पर मायावती को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बढ़िया मुख्यमंत्री बता दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि मायावती की सरकार के समय कम से कम रिश्वतखोरी तो नहीं थी, जो कि इस सरकार के समय चरम पर देखने को मिल रही है।
भाजपा विधायक के पिता इस बयान से चारों तरफ खलबली मच गई है। दरअसल, मंगलवार के दिन पीलीभीत के बिलासपुर मंडी में आवारा पशुओं, भ्रष्टाचार, गन्ना भुगतान सहित कई मांगों को लेकर भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके रामसरन वर्मा धरने पर बैठे हुए थे। वे बिलासपुर सीट से मौजूदा विधायक विवेक वर्मा के पिता है। उन्होंने धरने के दौरान मंच से अपने विधायक बेटे की ओर देखते हुए कहा कि अब तक जितना भी मुख्यमंत्री हुए हैं उनमें योगी सबसे खराब है। उनसे अच्छी तो मायावती थी कम से कम उनके टाइम करप्शन तो नहीं था।
Sitapur News: शारदा की सहायक नदी कटने से गांवों में आई बाढ़, हजारों लोग फंसे
अंत में रामशरण वर्मा ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त कर दिया। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सात सूत्रीय मांगों को लेकर मंडी परिसर में धरना दिया। मांगों का शीघ्र समाधान न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। लेकिन विरोध से भी ज्यादा उनके बयान ने सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बटोरीं। इस पर विपक्ष भी तंज कंस रहा है। वहीं, स्थानीय बीजेपी नेता उनके बयान को नजरअंदाज कर रहे हैं।
CM Yogi: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के लिए योगी सरकार का बड़ा तोहफा, हर महीने मिलेंगे 8 लाख रुपए!
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…