India News UP(इंडिया न्यूज),UP Politics: अमरोहा के भाजपा सांसद कंवर सिंह तंवर आज स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत गजरौला पहुंचे थे। जहां उन्होंने गांधी जयंती के मौके पर आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सांसद कंवर सिंह तंवर ने हाल ही बिजनौर में सपा विधायक महबूब अली द्वारा दिए गए विवादित बयान पर पलटवार किया।
सभी आपसी भाईचारे के साथ रहते है- बीजेपी सांसद
उन्होंने कहा कि यह बयान उसका बेतुका बयान है। ऐसे बयानों पर जनता विश्वास नहीं रखती है। यह लोग हिंदू-मुसलमान करना चाहते है। वो कह रहे है हमारे मुसलमान की तादाद ज्यादा हो गई। मुस्लमान की कितनी भी तादाद हो जाए। उसे इस देश में फर्क पड़ने वाला नहीं है। क्योंकि इस देश में हिंदू मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी आपसी भाईचारे के साथ रहते है।
Bihar News: बिहार में बाढ़ का कहर! इन इलाकों में फैल रहा कोसी-गंडक का पानी
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि में भगवान से प्रार्थना करता हूं कि महबूब अली को सत बुद्धि दें। गौरतलब है कि यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जिसे लेकर राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
Pilibhit News: एक दिन की DM बनी पीलीभीत की छात्रा, अधिकारियों को दिए निर्देश