India News (इंडिया न्यूज़), UP Politics: मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर यूपी के कई जनपदों में इन दिनों बीजेपी महाजनसंपर्क के लिए अभियान चला रही है। इसी कड़ी में अलीपुर के मदरा गांव में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे और एक जनसभा का संबोधित किया। ब्रजेश पाठक ने इस दौरान लोगों को केंद्र व मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई और कई योजनाओं की जानकारी भी दी।
समाजवादी पार्टी कसा तंज
ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तंज कसते हुए कहा की सपा की सरकार में आए दिन दंगे होते थे, लेकिन योगी सरकार के साढ़े छह साल के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ। आज जब कावड़िया जल लेकर निकलते हैं तो उन पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाते हैं। जब भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए काम शुरू किया तब इन्ही समाजवादी पार्टी के लोग कारसेवकों पर गोलियां चलाई थी।
अपारधीयों पर बरसे डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने अपराधियों और माफियाओं पर बरसते हुए कहा कि जितने भी गुंडे, माफिया और लफंगे थे उनके खिलाफ सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। पहले यहां पर ठेकेदारी में लूट होती थी, लेकिन अब एक भी माफिया प्रदेश में खुलेआम घूमते हुए नहीं मिलेगा, वो जेल में है या फिर से बाहर। पहले लोग कहते थे कि यूपी नहीं सुधरेगा लेकिन आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन चुका है।
ये भी पढ़ें- ‘2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है’, जम्मू में बोले गृह मंत्री अमित शाह