India News UP (इंडिया न्यूज), UP Politics: अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम एक बार फिर अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर हिंदू छात्रों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब भी हिंदू छात्रों को एडमिशन मिलता है तो उन्हें मल्लमपुरम और बाहरी सेंटरों पर भेज दिया जाता है, जिससे हिंदू छात्र अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। सतीश गौतम ने तीसरी बार सांसद बनने का श्रेय हिंदुओं को दिया है।
सांसद सतीश गौतम ने अलीगढ़ के खैर विधानसभा क्षेत्र के जट्टारी में सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले हिंदुओं के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा, कुछ दिन पहले जब एएमयू को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया तो यूनिवर्सिटी के अंदर कुछ लोगों ने मिठाई बांटी और ढोल भी बजाए। ये लोग सोचने लगे कि अब इस यूनिवर्सिटी में सिर्फ अल्पसंख्यक बच्चे ही पढ़ेंगे, लेकिन मैं उन्हें बता दूं कि यूनिवर्सिटी को लेकर अभी तक कोई पूरा फैसला नहीं आया है। अभी कोर्ट ने पूरा मामला तीन जजों की बेंच के पास भेज दिया है। यह यूनिवर्सिटी केंद्र के पैसे से चलती है। इसलिए यह अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटी नहीं हो सकती।
सांसद ने साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने पत्र लिखकर इसे अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय माना था, लेकिन अब मोदी सरकार में गरीब तबके के बच्चों को यहां बराबर आरक्षण मिलेगा। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि मुझे इनका वोट नहीं चाहिए। मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि मैं तीसरी बार सांसद बना हूं, हिंदुओं की वजह से। मैं चौथी बार भी सांसद बनूंगा, इन्हीं लोगों की वजह से। जिस दिन मेरे अनुसूचित जाति के बच्चे AMU में पढ़ने जाएंगे। जिस दिन AMU को 50 प्रतिशत का लाभ मिलेगा, उस दिन AMU में तिरंगा शान से लहराएगा।
वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ छात्र नेता जानिब हसन ने सांसद के बयान का खंडन करते हुए कहा, सांसद को वह दिन भी ठीक से नहीं सूझा, जब एएमयू में अल्पसंख्यक का दर्जा बहाल हुआ था। उस दिन शान से तिरंगा फहराया गया था, लेकिन सांसद जी को छात्रों की देशभक्ति नहीं दिखती, उन्हें तो बस यूनिवर्सिटी के लिए सस्ती लोकप्रियता चाहिए। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कोई भेदभाव नहीं है। यहां हिंदू-मुस्लिम एक साथ रहते हैं, गले मिलते हैं, लेकिन सांसद जी इस यूनिवर्सिटी को राजनीति का अखाड़ा बनाना चाहते हैं, जो बर्दाश्त से बाहर है।
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 प्रतिबंध…
PKL-11: दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi-NCR GRAP-4 Implemented: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गैस…
Jharkhand BJP: झारखंड भाजपा को एक सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है,…
India News (इंडिया न्यूज),Cm yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में चौथे…
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने सीएम योगी के इस बयान पर अपनी राय देते हुए…