India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति गरमाई हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने के बाद उनके पोते की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसके बाद तमाम अटकलों पर विराम लग गया। जिसके बाद बची हुई कसर आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने मीडिया के सामने पूरी कर दी, जिसमें उन्होंंने गठबंधन पर भावुक करने वाले बयान से विपक्ष से दूरी और बीजेपी से करीब होने के संकेत दिए।
दरअसल, राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी गठबंधन की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. रालोद के जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने बताया कि वह अपने बेटे श्रीकांत धामा के साथ शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी से उनके आवास पर मिले। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने की खुशी में मिठाई खिलाने पहुंचे थे. मुंह मीठा कराकर जब वह जाने लगे तो जयंत चौधरी ने उन्हें बुलाया और कहा, अध्यक्ष जी तैयार हो जाइए…मैं बागपत से ही लोकसभा चुनाव लड़ूंगा।
पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे जयंत चौधरी
जिलाध्यक्ष ने बताया कि जयंत चौधरी से निर्देश मिलने के बाद बागपत से लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज की जा रही हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे। उन्होंने चौधरी साहब को भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। वहीं, आरएलडी सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद जयंत चौधरी राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे देंगे, जिसके चलते दोबारा चुनाव होगा, जिसमें वह अपनी पत्नी चारू चौधरी को राज्यसभा भेजेंगे. बीजेपी के सहयोग से सभा.
Also Read:-
- भूकंप के झटकों से हिला पाकिस्तान, इतनी रही तीव्रता
- चुनावी जीत के दावों के साथ नवाज शरीफ ने भारत के साथ संबंधो पर दिया बयान, जानें क्या