India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Politics: आज सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। अब इस पूरे मामले पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने इस्तीफे को लेकर निशाना साधा है। मायावती ने इसे राजनीतिक पैंतरेबाजी करार दिया है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जब वो जेल में थे तो दिल्ली की जनता को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ा उसका जिम्मेदार कौन होगा।
असुविधाएं झेलनी पड़ी उसका हिसाब कौन देगा- मायावती
अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स कर लिखा, श्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देना वास्तव में जनहित/जनकल्याण से दूर इनकी चुनावी चाल व राजनीतिक पैंतरेबाजी हो सकती है। लेकिन लंबे समय तक जेल में रहने के कारण दिल्ली की जनता ने जो अनगिनत असुविधाएं व समस्याएं झेलीं हैं उसका क्या? इनका हिसाब कौन देगा?
काम में रोड़े अटकाए गए- मायावती
इसके आगे अपनी बात को जारी रखते हुए मायावती ने कहा- ‘सत्ता और विपक्ष के बीच राजनीतिक लड़ाई शत्रुता स्तर तक न जाए तो अच्छा है। बसपा की यूपी सरकार को भी ऐसे दिन देखने पड़े जब केन्द्र में कांग्रेसी की सरकार थी। जेवर एयरपोर्ट और गंगा एक्सप्रेस-वे व भी गंगा एक्सप्रेस-वे पर रोड़े अटकाए गए।
UP News: प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बना रही थी बहू, तभी कमरे में पहुंच गया ससुर, हो गया खेला