India News UP(इंडिया न्यूज),UP Politics: उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पारा हमेशा हाई रहता है। यहां नेता एक दूसरे पर अपनी बात खुलकर रखने से नहीं चुकते। इसी क्रम में बसपा की सुप्रीमो मायावती का ने विपक्ष पर निशाना साधा है। मायावती ने विपक्ष के नेताओं को आस्तीन का सांप और थाली का बैगन बताया है। हांलाकि इस दौरान पूर्व सीएम ने किसी का नाम लेने से बची। बसपा चीफ ने स्वलिखित बुकलेट का जिक्र करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, बीजेपी और सपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मायावती ने कांग्रेस का जिक्र करते हुए लिखा, बीजेपी और कांग्रेस आदि द्वारा सीधे तौर पर घिनौने हथकण्डे अपनाने के साथ ही साथ दलितों / बहुजनों की आपसी एकता, एकजुटता और आपसी एकता, एकजुटता शक्ति को बाँटने के लिए अप्रत्यक्ष जरिए से इन वर्गों में से स्वार्थी नेताओं साथ ही इसके जरिए बनाये गये अनेकों संगठनों और दलों आदि को मजबूत करके हर तरह से प्रोत्साहित करना जारी रखा हुआ है।
Civil Defense Volunteers Protest: नौकरी बहाली की मांग, AAP का मिला समर्थन
बसपा चीफ ने लिखा कि इनका मुख्य उद्देश्य खासतौर पर चुनाव के वक्त दलित/बहुजनों की ताकत को बांटकर बी.एस.पी. और उनके “सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति के मानवतावादी आंदोलन” को नुकसान पहुंचाने के लिए, लेकिन यह सच है कि बहुजन समाज ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं करता है और फिर ये गुलाम मानसिकता वाले स्वार्थी लोग थोड़ा सा अस्थायी लाभ पाकर थाली छोड़कर इधर-उधर भटकने के लिए निकल पड़ते हैं। बैंगन की तरह, और फिर ये लोग न घर के होते हैं न घाट के।
भारत का वो गांव जहां लगती है अनोखी मंडी, सब्जी नहीं बीवी खरीदने आते हैं लोग
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.