UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने दिया जीत का मंत्र, विपक्षी दलों की एकता पर दिया अपना बयान

India News (इंडिया न्यूज़), UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए विपक्षी एकजुटता को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बड़ा बयान दिया है। ओम प्रकाश राजभर ने अपने बयान में कहा कि यूपी में अगर मायावती, जयंत चौधरी और सुभासपा को नहीं जोड़ा जाता है तब तक इसका कोई मतलब नहीं है। विपक्ष को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती को प्रधानमंत्री पद का चेहरा मानना चाहिए, उनके साथ आने का मतलब है प्रदेश की 80 फीसद लोकसभा सीटों का मिलना।

मायावती एक कुशल शासक रही हैं- ओम प्रकाश राजभर

इसी कड़ी में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती एक कुशल शासक रही हैं, उनकी पार्टी का 13 प्रांतों में जनाधार है और वो देश की राजनीति में एक बड़ा चेहरा हैं। विपक्ष को मायावती को प्रधानमंत्री का चेहरा मानकर उन्हें मना लेना चाहिए। जब तक उनको साथ नहीं लेंगे तब तक यूपी में चाहे ममता बनर्जी आएं या केसीआर, लालू यादव आएं या चाहे कोई भी आ जाए, उसका यहां कोई मतलब नहीं है।

राजभर ने दिया जीत का मंत्र

ओम प्रकाश राजभर ने ये बयान ऐसे समय में दिया है जब उनके एनडीए में जाने के लेकर भी चर्चाएं तूल पकड़ रही हैं, पिछले दिनों राजभर ने दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात की थी, लेकिन अब राजभर एक बार फिर से विपक्षी दलों को यूपी में जीत का फॉर्मूला सुझा रहे हैं और मायावती को साथ लाने की सलाह दे रहे हैं जिसके बाद उनके अगले कदम को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहें हैं। आखिर राजभर किस तरफ जाना चाहतें हैं।

ये भी पढ़ें- Vegetables Price Hike: टमाटर के बाद अब प्याज ने बिगाड़ा लोगों का बजट, प्याज की कीमतों में 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी 

ये भी पढ़ें- UCC Draft: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की PM मोदी से दिल्ली में की मुलाकात, इन तमाम मुद्दों पर हुई बात

Divya Gautam

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

1 hour ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

5 hours ago