India News UP(इंडिया न्यूज),UP Politics: पिछले दिनों अमेरीका में आरक्षण पर जो बयान राहुल गांधी ने दिया था उस पर राहुल ने कल सफाई दी थी। इस दौरान नेता ने कहा कि वो भी भी इसके खिलाफ नहीं। अब इसे लेकर बसपा सुप्रीमो मायवती ने सफाई दी है। साथ ही उन्हें गुमराह करने वाला बताया है। इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायवती ने कहा भाजपा से पहले केंद्र में 10 साल तक उनकी सरकार रही, किन्तु उन्होंने सपा के साथ मिलकर SC/ST का पदोन्नति में आरक्षण बिल पास होने नहीं दिया।

राहुल गांधी की मंशा साफ- मायावती

मायावती ने कहा कि राहुल गांधी की देश में आरक्षण की कांग्रेस सरकारों में सीमा 50 फीसदी से बढ़ाने की बात भी एक भ्रम है क्योंकि अगर इस मुद्दे पर उनकी मंशा साफ होती तो यह काम जरूर होता। कांग्रेस ने न तो ओबीसी आरक्षण और न ही एससी/एसटी आरक्षण को ठीक से लागू किया है।

षडयंत्र से सावधान रहें- मायावती

बीएसपी चीफ मायावती ने कहा कि जब भी कांग्रेस सत्ता में नहीं होती तो वो उपेक्षित SC/ST/OBC वर्गों के वोट के स्वार्थ की खातिर इनके हित और कल्याण की बड़ी-बड़ी बातें करती है, पर जब सत्ता में आती है तो इनके हितों के खिलाफ ही कार्य करती है। इनके षडयंत्र से सावधान रहें।

UP Weather: आज आसमान से बरसेगी आफत! यूपी के इन 38 जिलों में होगा बारिश का तांडव

मैं आरक्षण के विरुद्ध नहीं- राहुल

बता दे कि कांग्रेस नेता ने कहा कि हम आरक्षण को 50 प्रतिशत से आगे बढ़ाने जा रहे हैं। मैने हर बार कहा है कि मैं कभी भी आरक्षण के खिलाफ नहीं रहा हूं। कल किसी ने मेरे बयान को गलत तरीके से रखा औ बताया कि मैं आरक्षण के विरुद्ध हूं। लेकिन मैं बता दूं कि मैं आरक्षण के विरुद्ध नहीं हूं।

Badaun Accident: पलट कर खाई में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, दो की दर्दनाक मौत