होम / UP Property Marriage Registration Online Portal

UP Property Marriage Registration Online Portal

India News Editor • LAST UPDATED : September 23, 2021, 11:42 am IST

UP Property Marriage Registration Online Portal
इंडिया न्यूज, उत्तर प्रदेश
  UP Property Marriage Registration Online Portal : यूपी सरकार यानि योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को एक नया तोहफा दिया है। सरकार के इस तोहफे में अब लोगों को अपने विवाह या संपत्ति संबंधित पंजीकरण के लिए अब किसी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, बल्कि ये सीाी सुविधाएं अब लोग अपने घर बैठे आॅनलाइन ही प्राप्त कर सकेंगे। जी हां! सरकार ने एक ऐसा पोर्टल तैयार किया है जिसमें आप संपत्ति या विवाह संबंधित रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

क्या है संपत्ति का नलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Property Registration)

नई पहल के बाद अब यहां के निवासी अपनी संपत्ति का ब्योरा ऑनलाइन देख पाएंगे, इसी के साथ अगर नया रजिस्ट्रेशन करवाना है तो इसके लिए भी उन्हें किसी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि ये सब सुविधाएं घर बैठे ऑनलाइन भी ले सकते हैं। अब से यूपी के स्थायी निवासी अपनी किसी भी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। इस योजना के सही क्रियान्वयन के बाद भ्रष्टाचार में कमी आएगी।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लाभ (Benefits of Online Property Registration)

-लोग घर बैठे अपनी संपत्ति का ब्योरा देख सकेंगे और इससे इससे भ्रष्टाचार में भी कमी आएगी।
-संपत्ति के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से समय की बचत होगी और लोगों को ऑफिस के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे।
-प्रक्रिया ऑनलाइन होने से से इसका सारा काम भी सिस्टम के द्वारा ऑनलाइन होगा और कागजी कार्यवाही में समय व्यर्थ नहीं जाएगा और कई कागज की भी बचत होगी। (UP Property Marriage Registration Online Portal)

कैसे लें संपत्ति रजिस्ट्रेशन के लिए अपाइंटमेंट (How to Take Appointment)

-उत्तर प्रदेश प्रॉपर्टी रेजिस्ट्रेशन के लिए अपाइंटमेंट लेने के लिए पुन: इसकी वेबसाइट पर जाना होगा और नागरिक ऑनलाइन सेवाओं के अंदर संपत्ति पंजीकरण में संपत्ति पंजीकरण हेतु अपाइंटमेंट वाले ऑप्शन पर करें।
-आप चाहे तो सीधे ही https://igrsup.gov.in/igrsup/SROAppointment  पर क्लिक करके भी जा सकेंगे।
-फार्म में अपनी आवेदन संख्या, आपका पासवर्ड और सामने दर्शाया हुआ कैप्च कोड भरें
-मौजूद प्रवेश करके बटन पर क्लिक कर अपना अपाइंटमेंट बुक करवाने की प्रक्रिया संपन्न करवा सकेंगे।

कैसे ऑनलाइन देखे संपत्ति का ब्योरा (How to See Your Property)

आप चाहें तो राज्य में अपनी संपत्ति की जानकारी भी ऑनलाइन ले सकते हैं, यहाँ आपको पुन: इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction.action पर जाकर नागरिक ऑनलाइन सेवाओं वाले कालम में संपत्ति पंजीकरण के अंदर संपत्ति खोजें के विकल्प पर क्लिक करें, अब पूछे जाने वाले विवरणों को ध्यान पूर्वक भरना होगा और फिर सबमिट बटन पर दबाकर करके आप अपनी प्रॉपर्टी विवरण को ऑनलाइन आसानी से देख पाएंगे। (UP Property Marriage Registration Online Portal)

यूपी में विवाह का ऑनलाइन पंजीकरण भी करा सकेंगे (Online Registration of Marriage in UP)

आप शादी चाहे किसी भी रीत से करें लेकिन आपको विवाह का रजिस्ट्रेशन  ऑनलाइन करवाना जरूरी होता है, लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कई दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अब अपने राज्य वासियों के लिए आनलाइन सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है।

आखिर विवाह पंजीयन के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए (What documents are needed for marriage registration)

-पति और पत्नी दोनों का आधार कार्ड होना अनिवार्य है जिसमें उनका मोबाइल नंबर दर्ज होना भी जरूरी है।
-दंपति में से एक का भारतीय होना अनिवार्य है।
-पति या पत्नी के आधार कार्ड में से किसी एक के आधार कार्ड में निवास उत्तर प्रदेश दर्ज होना जरूरी है।

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक निर्देश (Instructions to fill the online form)

-हिन्दी भाषा में टाइपिंग के लिए आप गूगल के हिन्दी टाइपिंग टूल या अन्य किसी टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
-आवेदन पत्र हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरा जाना अनिवार्य।
-अपना पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में साथ रखना होगा।
-पता वही भरें जो आप प्रमाण पत्र में संलग्न करवा रहे हैं।
– एक फोटो जिसका साइज 40 केबी से कम हो, भी संलग्न करनी होगी।
Connect With Us: Twitter facebook

लेटेस्ट खबरें

Ira Khan ने शादी के 4 महीने बाद किया क्रिप्टिक पोस्ट, अकेलेपन के डर को किया जाहिर, फैंस हुए चिंतित -Indianews
Viral News: UPSC में सफल होने के बाद बेटा पहुंचा पिता के ऑफिस, दिया ऐसा सरप्राइज कि वीडियो हो गई वायरल- Indianews
DC vs SRH Toss Update: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला-Indianews
LA हाउस में रेनोवेशन के बाद दोबारा शिफ्ट होंगे Priyanka Chopra-Nick Jonas, इस वजह से हुआ था कानूनी विवाद -Indianews
Everest Spice: सिंगापुर में बैन लगाए जाने के बाद, ऐवरेस्ट मसाला कंपनी ने दी सफाई, कही यह बात
Iran-Israel Conflict: इजरायल के हमले में ईरान को हुआ जबरदस्त नुकसान, सैटेलाइट इमेज में हुआ बड़ा खुलासा
IPL 2024, DC vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद की तूफानी शुरुवात, पावरप्ले में बने 125 रन