UP Public Transport: कोहरे के चलते यूपी परिवहन ने बस संचालन के समय में बदलाव किए हैं। बता दें कि रात आठ बजे के बाद से कौशांबी डिपो से 10 रूटों पर बसों का संचालन नहीं होगा। वहीं सुबह के समय जब तक कोहरा नहीं छटेगा तब तक बसों का संचालन शुरू नहीं किया जाएगा।

इतने बजे तक होगा संचालन

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि कौशांबी के साथ प्रदेश के सभी बस अड्डों के सह-क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि सुबह आठ बजे से लेकर शाम आठ बजे तक ही बसों का संचालन किया जाए।

चालक-परिचालकों ने दिए ये निर्देश

इतना ही नहीं चालक और परिचालकों को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि संचालन के दौरान कोहरा पड़ने की स्थिति में ढाबों, टोल प्लाजा, पेट्रोल पंप, पुलिस चौकी पर सुरक्षित खड़ी करें और कोहरा छंटने के बाद ही बस को संचालित करें।

इन रूटों पर नहीं चलेंगी बसें

  • कौशांबी से लखनऊ –  3 बस
  • कौशांबी से लखीमपुर- 2 बस
  • कौशांबी से मुरादाबाद -1 बस
  • कौशांबी से गोरखपुरम- 2 बस
  • कौशांबी से प्रयागराज – 1 बस
  • कौशांबी से बरेली – 3 बस
  • कौशांबी बदायुं – 2 बस
  • कौशांबी से नूपरपुर -2 बस
  • कौशांबी से खुर्जा – 2 बस
  • कौशांबी से बुलंदशहर- 2 बस

Also Read: Weather Update: घने कोहरे के चलते देरी से चलीं कई ट्रेनें, इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी