India News UP (इंडिया न्यूज),UP Rain: यूपी में मानसून कहर बनकर टूट रही है। यहां पुछले 24 घंटों में पूर्वी और तराई इलाकों में भीषण बारिश देखने को मिली। जिसके कारण अलग-अलग हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई। बारिश के कारण यूपी के कई गांवों की बिजली ठप है तो दूसरी और दस से ज्यादा घर गिरने की खबर मिल रही है। मौसम विभाग की माने तो आज भी यूपी के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

शुक्रवार को 58 से ज्यादा जिलों में हुई बारिश

उत्तर प्रदेश के 58 से ज्यादा जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई। वहीं, सबसे ज्यादा 270 मिमी बारिश सुल्तानपुर के लम्भुओ में दर्ज की गई। इस दौरान भव्या क्षेत्र में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, सीतापुर के 300 से अधिक गांवों में गंभीर बिजली कटौती हुई। गवाखिया गांव में घर की दीवार गिरने से 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी।

बारिश बनी काल

बारिश के कारण अयोध्या का हाल भी बेहाल है। यहां सीजन की सबसे ज्यादा 120 मिमी बारिश देखने को मिली। यहां तारुन के छप्पर गिरने से एक आदमी की मौत हो गई। ललितपुर और फ़तेहपुर में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्ची और महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। अंबेडकर नगर में आकाशीय बिजली गिरने से चार बहनें झुलस गईं।

Lucknow: लखनऊ के रिहाईशी इमारत में लगी भीषण आग, 31 घंटे तक बुझाने में लगा रहा दमकल विभाग

कई जगहों पर भरा पानी

यूपी में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो रहा है। अंबेडकर नगर के कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर में पानी भर गया। कई सरकारी दफ्तरों और सड़कों पर पानी भर गया है और लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

CM Yogi: RSS कार्यकर्ता ने रोते हुए CM योगी से लगाई ये गुहार, पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप