India News (इंडिया न्यूज), UP Rape News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग किशोर को गांव के ही तीन युवकों पर नशीली दवा खिलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। किशोर जीवन और मौत से जूझ रहा है और मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती है, लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने किशोर का न तो मेडिकल परीक्षण कराया न ही मुकदमा दर्ज किया है।
RG Kar Rape Case Verdict: RG कर केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, संजय रॉय को Court ने किया दोषी करार
पीड़ित परिवार थाने का कई दिनों से मुकदमा दर्ज कराने के लिये चक्कर काट रहा था, लेकिन रुद्रपुर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी। SP विक्रांत वीर ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल मुकदमा दर्ज कराया। बता दें कि रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते दो सप्ताह पूर्व गांव के ही तीन युवकों ने एक नाबालिग किशोर को नशीली दवा खिलाकर और उसके साथ बारी-बारी से अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। जहां किशोर की हालत गंभीर हो गई।
किसी तरह किशोर अपने घर पहुंचा और अपने परिजनों को आप बीती बताई। परिजनों ने 112 पुलिस को तत्काल सूचना दी। जहां नाबालिक किशोर को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज भी नाबालिग किशोर अस्पताल में अपने जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। वहीं पीड़ित के परिजनों ने यह आरोप लगाया कि हम लोग दो सप्ताह से रुद्रपुर कोतवाली का लगातार चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन वहां के SHO रतन कुमार पांडे न तो हमारे बच्चे का मेडिकल परीक्षण करवा रहे हैं और न ही मुकदमा दर्ज कर रहे है। हमें गाली देकर थाने से भगा देते हैं।
लेकिन, जैसे ही मामला आज SP विक्रांत वीर के सामने आया तो उन्होंने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई। बताया दे कि पीड़ित नाबालिग लड़के को नौकरी का झांसा देकर कुछ दिन पूर्व तीनों आरोपी मुंबई भी ले गये थे और वहां भी नाबालिग किशोर से अप्राकृतिक दुष्कर्म किया था। किसी तरह किशोर इनके चंगुल से मुंबई से भाग कर अपने गांव आ गया, लेकिन यह दरिंदे भी गांव पहुंच गए और किशोर को डरा धमका कर अप्राकृतिक दुष्कर्म करते रहे।
तो वहीं, बीते दो सप्ताह पहले इन बहसी दरिंदों ने नाबालिक किशोर से नशीली दवा खिलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। जब घटना की जानकारी परिजनों ने रूद्रपुर SHO रतन कुमार पांडे को दी तो पीड़ित परिवार पर ही SHO आग बबूला हो गए और थाने से गाली देकर भगा दिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि रुद्रपुर थाने में कई बार चक्कर लगाने के बाद भी थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की और केवल जांच का आश्वासन देते रहे। वहीं, एसपी विक्रांत वीर ने मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कराया।
India News(इंडिया न्यूज)Delhi Assembly Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का…
शनिवार को भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के कार्यकर्ताओं ने आप नेता अरविंद केजरीवाल पर ईंटों…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: MP में भोपाल स्थित अर्जुन नगर में 13 साल बालक अर्जुन…
Benefits Of Mustard Oil: सर्दियों में लगभग हर व्यक्ति की त्वचा में रूखेपन और फटने…
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आई ये 4 विश्व सुंदरी चमत्कारी साध्वियां जिनके मात्र एक दर्शन…
Vijaysar Lakdi Ke Fayde: शुगर एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है। यह…