India News (इंडिया न्यूज), UP Recruitment Update: उत्तर प्रदेश में माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (LT Grade) और प्रवक्ताओं की भर्ती को लेकर खुशखबरी सामने आई है। हाल ही में UP कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियमावली 2024 में संशोधन को मंजूरी दे दी है। वहीं कनिष्ठ सहायकों के पदों की संख्या भी बढ़ा दी है।

शैक्षणिक योग्यता को लेकर दिक्कत

संशोधन को मंजूरी के बाद माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद के लिए संबंधित विषय में स्नातक, बीएड या समकक्ष योग्यता अनिवार्य थी। साथ ही, प्रवक्ता बनने के लिए संबंधित विषय में स्नातक, बीएड या समकक्ष योग्यता तय की गई है, लेकिन समकक्ष योग्यता को लेकर विवाद देखने को मिला। लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर समकक्ष योग्यता निर्धारित करने को कहा है। इसे लेकर कई अभ्यर्थी कोर्ट चले गए थे। इसलिए भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही थी, लेकिन अब इसमें से समकक्ष शब्द हटा दिया गया है।

Bihar Government: “पुलिस प्रशासन…”, सरकार के कानून व्यवस्था की लापरवाही पर मंत्री लेसी सिंह का बड़ा बयान

संशोधन को मिली मंजूर

शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा छठा संशोधन नियमावली और उप्र विशेष अधीनस्थ शैक्षिक (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा द्वितीय संशोधन नियमावली 2024 का प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा था, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। समतुल्य शब्द हटाकर उसकी जगह संबंधित विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड किया गया है।

जानें, क्या है इस बार UP दिवस की थीम? इन 6 लोगों को मिलेगा ‘गौरव सम्मान’; मिलेंगे इतने लाख रुपये

पदों की संख्या में बढ़ोतरी

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया का आखरी दिन 22 जनवरी को समाप्त हो गई। मगर अभ्यर्थी 29 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। जूनियर असिस्टेंट भर्ती के 118 और पदों को शामिल किया गया है। कुल 3284 पदों पर भर्ती होंगी। इससे पहले यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 464 पदों की बढ़ोतरी की थी। इसका विवरण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।