India News UP(इंडिया न्यूज),UP Road Accident: यूपी के शिवगासपुर गांव के निकट सड़क किनारे खड़ी गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली में बाइक भीड़ गई। इस हादसे में बाप और बेटे की मौके पर मौत हो गई, वहीं मृतक की पत्नी और उसकी भाभी के घायल होने की खबर है। शुक्रवार देर शाम तकरीबन 7 बजे 35 साल के सुनील अपनी पत्नी राखी, डेढ़ साल के बेटे जयदेव और अपनी भाभी पूनम पत्नी संदीप के साथ बाइक पर गांव की ओर जा रहे थे। शिवदासपुर गांव के निकट उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली जा टकराई।
दो लोगों की मौके पर मौत
इस हादसे में सभी बाइक सवार सड़क पर गिर गए। गांव के लोग उन्हें उठाने के लिए दौड़े। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। वहां चिकित्सकों ने सुनील पुत्र प्रेमचंद और उसके बेटे जयदेव की मौके पर मौत हो गई।
UP News: 10 लड़कियां, 11 लड़के मसाज सेंटर में कर रहे थे गंदा काम! जब पहुंची पुलिस मच गया बवाल
दो लोगों की हालत गंभीर
वहीं मृतक की पत्नी और भाभी का अब भी इलाज चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे की जानकारी परिजनों को दी गई। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे।