India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सड़क हादसों के बढ़ते आंकड़ों ने शासन प्रशासन की भी चिंता की लकीरें खीच दी है। बात करें यूपी की तो यहां भी हर दूसरे – तीसरे दिन सड़क हादसे की तस्वीरे देखने को मिलती है। जहां फिर एक बार यूपी से सड़क हादसे का मामला सामने आया है। इस हादसे को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के विजयगढ़ से सड़क हाद से की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। यहां पर कृष्णा पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। बस की स्टेरिंग अचानक फंसने के कारण वह असंतुलित होकर सड़क से गड्ढे में पलट गई। हादसे में करीब दर्जन भर से अधिक बच्चे घायल हुए हैं। कुछ बच्चों को सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि कुछ के हाथ-पैर टूटने की खबर है।
घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। ये हादसा विजयगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बघियार के पास हुआ। प्रशासन और स्थानीय लोग इस घटना की जांच कर रहे हैं। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऐसे लापरवाही की वजह से सड़क हादसे हो चुके हैं। अब इस हादसे के बाद बच्चों के माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस की ओर से भी आगे की कार्रवाई जारी है।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…