India News (इंडिया न्यूज), UP Road Accident: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीबीडी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात ट्रक और दो कारों में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही, पुलिस मने दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। टक्कर इतनी भयानक थी की दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानें क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात बीबीडी थाना क्षेत्र में कर्तव्य पथ पर एक ट्रक की इनोवा क्रिस्टा और ओमनी कार से टक्कर हो गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना जल्द ही पुलिस को दी। सूचना मिलने ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों गाड़ियों से घायलों को निकालकर ट्रामा सेंटर भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं सात घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
दोनों कारों में कुल 11 लोग थे सवार
एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि इनोवा क्रिस्टा और ओमनी कार में 11 लोग सवार थे, जिसमें सात लोग घायल हुए हैं और चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू रूप से शुरू कराया गया, क्योंकि हादसे के बाद काफी जाम लग गया था।
घायलों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी
एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि सात घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इन सभी का इलाज चल रहा है। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। जांच की जा रही है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा काफी भयानक था। दोनों कारों में फंसे लोग चीख रहे थे। इनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।