India News UP( इंडिया न्यूज) Road Accident: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर लोधी रोड पर भीषण सड़क हादस हो गया। ट्रक और एक्टिवा की भिंड़त में रेल कर्मचारी की मौत हो गई। वहीं इस घटना में पुलिस जांच कर रही है।

घटना में आरसीएफ कर्मचारी की मौत

दरअसल, देर रात सुलतानपुर लोधी रोड पर आरसीएफ के नजदीक
एक्टिवा और ट्रक के बीच टक्कर हो गई । इस हादसे में एक्टिवा सवार की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक एक्टिवा सवार आरसीएफ का कर्मचारी था। बताया जा रहा है कि वह अपनी भाभी का पता लेकर अस्पताल से वापस घर जा रहा था । इस दौरान यह घटना हुई। थाना एसएचओ के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित

पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात लगभग आठ बजे रेल कोच फैक्टरी के कर्मचारी अमरीक सिंह अपनी भाभी का अस्पताल में हालचाल पूछ कर घर वापस जा रहा था। इस दौरान ट्रक से इसकी टक्कर हो गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले की जांच भुलाना चौकी

एसएचओ के मुताबिक हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर लखविंदर सिंह राउंडअप कर लिया गया है। मामले की जांच भुलाना चौकी इंचार्ज कर रहे हैं। वहीं बयान के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

मर्यादा पुरुषोत्तम होने के बाद भी क्यों श्री राम को लगा था ब्रह्महत्या दोष? कैसे मिली थी इससे मुक्ति