India News UP (इंडिया न्यूज), UP Roadways: उत्तर प्रदेश में जल्द ही में बस यात्रियों को इन तमाम परेशानियों से मुक्ति मिलने जा रही है। प्रदेश में अब तक महानगरों से चलने वाली वॉल्वो व जनरल बसों में ही ऑनलाइन सीट बुकिंग की सुविधा दी गयी थी। मगर, अब बहुत जल्द ही साधारण बसों में भी ये सुविधा शुरू होने जा रही है।

Read More: Nalanda News: पहले की हत्या फिर शव को दफनाया! जानें पूरा मामला

कई बार सीट नहीं मिलती थी

यूपी में जल्द ही बस यात्रियों को इन तमाम परेशानियों से मुक्ति मिलने जा रही है। प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लिमिडेट ने सभी सामान्य रोडवेज बसों की बुकिंग भी ऑनलाइन करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक 21 सितंबर से ये सुविधा लोगों के लिए शुरू हो जाएगी। राज्य में अब तक महानगरों से चलने वाली वॉल्वो व जनरल बसों में ही ऑनलाइन सीट बुकिंग की सुविधा दी थी तो वहीं बाकी बसों में कंडक्टर ही यात्रियों की टिकट बनाता था। ऐसे में यात्रियों को बसों में सीट मिलेगी या नहीं ये उसकी किस्मत पर निर्भर करता था। कई बार टिकट लेने के बाद भी यात्रियों को सीट भी नहीं मिलती थी और उन्हें खड़े होकर यात्रा करनी पड़ती थी।

पैर रखने तक के लिए नहीं बचती थी जगह

उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों में टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने के बाद अब कोई भी यात्री घर बैठे ही UPSRTC की वेबसाइट पर जाकर अब अपनी पसंद की टिकट बुक करा सकेंगे। वहीं, अभी तक त्योहारों के समय बसों की हालत काफी खराब हो जाती थी। बसों में इतनी भीड़ हो जाती है कि पैर रखने तक के लिए जगह नहीं बचती थी। तो वहीं आपको बता दें, ये सुविधा बिलकुल वैसे ही होगी जैसे ट्रेनों में ऑनलाइन रिज़र्वेशन की सुविधा दी गई है।

Read More: Atishi Oath Swearing Ceremony: 21 सितंबर को आतिशी ले सकती हैं सीएम पद की शपथ, LG ने भेजा राष्ट्रपति को पत्र