India News (इंडिया न्यूज), Lucknow News: अगर आप बसों में रोजाना सफर करते हैं तो अब यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए कंडक्टर को नकद या खुले पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बसों में सफर करने वाले यात्री UPI की मदद से आसानी से भुगतान कर सकते हैं। बता दें कि डिजिटल भुगतान करते ही कंडक्टर के ETM यानी इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन पर मैसेज पहुंच जाएगा और आसानी से आप सीट पर बैठकर टिकट ले सकते हैं।
महाकुंभ में वायरल हो रहे बाबा, दिन भर में इतनी लीटर पी जाते हैं चाय, 12 सालों नही खाया अनाज!
योजना को मिली मंजूरी
बता दें कि कई बार कंडक्टर के लिए बस में भीड़ की वजह से टिकट बनाने में काफी मुश्किल आती है, उसमें यह सुविधा लोगों और कंडक्टर के लिए मददगार साबित होगी। भारत इंटरफेस फॉर मनी यानी भीम एप के जरिए UPI आधारित डिजिटल टिकटिंग प्रणाली के इस्तेमाल पर यात्रियों को कैशबैक भी दिया जाएगा। इस योजना को 20 जनवरी को निगम की मंजूरी मिल गई है।
सीट के पीछे लगेगा UPI स्टीकर
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि निगम की बसों में यात्रियों द्वारा डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए इस निगम की सभी बसों में यात्रियों की सीट के पीछे UPI स्टीकर लगाए जाएंगे। मेसर्स NPCI ने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए स्टिकर उपलब्ध कराए हैं, जो सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को उपलब्ध कराए जाएंगे। बेड़े में (कुल संख्या-20) के अनुपात में प्रत्येक क्षेत्र के लिए स्टिकर (बॉक्स में) उपलब्ध कराए गए हैं। जल्द ही यात्रियों को UPI भुगतान के लिए बसों में इन्हें लगाया जाएगा।
चारधाम जाने वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें! इन गाड़ियों पर Tax लगाएगी सरकार, इन वाहनों को मिलेगी छूट
चालकों और कंडक्टरों को मिलेगा इनाम
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा डिजिटल भुगतान करने वाले बस चालकों और कंडक्टरों को निगम द्वारा इनाम दिया जाएगा। निगम ने दोनों के लिए प्रोत्साहन योजना भी बनाई है। इससे कंडक्टरों द्वारा अधिक पैसे मांगने जैसे आरोपों से भी राहत मिलेगी। साथ ही कंडक्टर को कैश हैंडल करने में भी कोई परेशानी नहीं होगी। इतना ही नहीं बेड़े के हिसाब से क्षेत्र को स्टिकर आवंटित किए गए हैं, एक बॉक्स में 3000 स्टिकर होंगे।