India News (इंडिया न्यूज), UP Schools Online Class: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ के चलते लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया है कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय 25 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक ऑनलाइन मोड में चलेंगे। नगर क्षेत्र में कक्षा 1 से 8 तक चलने वाले सभी बोर्ड के मान्यता प्राप्त व सहायता प्राप्त अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी।
29 जनवरी को बढ़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
DM रवींद्र कुमार मांदड़ के निर्देश पर BSA प्रवीण कुमार तिवारी ने आदेश जारी किया है। BSA ने आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश जारी किए हैं। यह निर्णय आगामी दिनों में मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के स्नान पर्वों को देखते हुए लिया गया है। मौनी अमावस्या के पर्व पर 29 जनवरी को प्रयागराज में 8 से 10 करोड़ लोगों के आने की संभावना जातई जा रही है।
UP में फिर से लौटेगी ठंड! IMD ने आज से जताई बारिश की संभावना, कोहरा बढ़ाएगा लोगों की परेशानी
छात्रों को करना पड़ता है जाम का सामना
बता दें कि बसंत पंचमी पर भी करोड़ों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज आ सकते हैं। भीड़ की वजह से बच्चों को स्कूल जाते समय जाम का सामना करना पड़ता है। इसी के वजह से डीएम के निर्देश पर नगर क्षेत्र के कक्षा 8 तक के विद्यालयों की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, महाकुंभ मेले में 12वें दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। रात करीब 8 बजे तक 58 लाख 76 हजार श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
10 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
बीते शुक्रवार को महाकुंभ के संगम में 10 लाख कल्पवासियों और 48 लाख 76 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। महाकुंभ में अब तक 10 करोड़ 80 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने की संभावना जताई गई है।
जल्द पहुंचेंगे VIP
आपको बता दें कि कुछ दिनों में VIP संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 जनवरी को कुंभ आएंगे। इसके अलावा 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में स्कूलों को ऑनलाइन ही चलाने का निर्णय लिया गया है।